क्या है इसकी खासियत
Fitbit Blaze स्मार्टवॉच में फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मौजूद होंगे। कंपनी ने इसे रबर बैंड, लेदर बैंड और मेटल ब्रेसलेट ऑप्शन में उतारा है। यूजर्स अपनी सहूलियत के अनुसार कोई भी बैंड चुन सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल और टेक्स्ट की भी सुविधा होगी। वहीं स्मार्टवॉच की डिस्प्ले पर टच करते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
हॉर्टरेट मॉनिटर का करेगी काम
स्मार्टवॉच में कलर डिस्प्ले लगाई गई है। यूजर्स फ्रेम में लगे पुश बटन के जरिए मीनू में जा सकते हैं। यह वॉच आपके फिटनेस का पूरी तरह से ध्यान रखेगी। सोते समय हो या काम करते समय, यह आपके हार्टरेट को मॉनिटर करती रहेगी। इसमें जीपीसी डेटा की भी सुविधा है। चलते समय शरीर में कितनी कैलोरी बर्न हो रही है इसकी गणना भी यह स्मार्टवॉच कर लेगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक, ब्लू और प्लम रबर बैंड ऑप्शन में उपलबध होगी।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk