smith takes to final four
ड्वेन स्मिथ की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को हाईवेल्ड लॉयंस को सात विकेट से हराते हुए चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.इस जीत के साथ मुंबई ने अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा. तीन मैचों के बाद उसके छह अंक हैं और वह ग्र्रुप-ए में राजस्थान रॉयल्स और ओटेगो के बाद तीसरे स्थान पर है.
made it one sided
लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अल्विरो पीटरसन और प्रिटोरियस के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 59 रन की अटूट साझेदारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 47 गेंद पर चार चौके और तीन छक्कों से सजी नाबाद 63 रन की पारी खेली, जिससे मैच एकतरफा हो गया. उन्हें हमवतन खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए. इस दौरान पोलार्ड ने दो चौके और तीन छक्के भी जड़े. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी निभाई.
blaster remains calm again
मुंबई के आइकन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एक बार फिर फेल रहे. वह पांच रन बनाकर सोहेल तनवीर की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इससे पहले, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. टीम ने शुरुआत में बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. लॉयंस को पहला झटका पांचवें ओवर में मिशेल जॉनसन ने दिया. 29 रन के कुल स्कोर पर वान डेर डुजेन (13) को उन्होंने धवन के हाथों कैच आउट कराया.
wicket falls
इसके बाद लॉयंस के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते गए और एक समय उसने 13.2 ओवर में 81 रन के एवज में पांच विकेट गंवा दिए थे. जब मुंबई के गेंदबाज पूरी तरह से हावी नजर आ रहे थे, तब पीटरसन और प्रिटोरियस ने संभलकर खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पीटरसन ने 27 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया, जबकि प्रिटोरियस ने 21 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के उड़ाए. मुंबई की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि हरभजन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 19 रन के बदले एक विकेट चटकाया.
Cricket News inextlive from Cricket News Desk