YouTube का पहला वीडियो
दुनिया के सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर दुनिया का पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था। यूट्यूब के कोफाउंडर जावेद करीम ने इसी दिन जावेद नाम से इस पर अपना अकाउंट बनाया था। सैन डिएैगो जू में हाथियो के बाड़े के बाहर खड़े जावेद के इस 18 सेकेंड के वीडियो को अबतक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
पहला ईमेल
दुनिया का पहला ईमेल अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर ‘रे टॉमलिसन’ ने साल 1971 में भेजा था। बिना किसी खास संदेश के यह पहला ईमेल उन्होंने टेस्ट के तौर पर खुद को भेजा था। मेलिंग की दुनिया में क्रांति जाने वाले टॉमलिसन ने इस मेल के बारे में कहा था कि इसम मेल में कुछ भी ऐसा खास नहीं था, जिसे याद रखा जा सके।
पहला डोमेन और पहली वेबसाइट
वर्ल्ड का पहला डोमेन नेम Symbolics.com था। इसे 15 मार्च 1985 को रजिस्टर किया गया था। WWW की दुनिया में यह क्रांतिकारी कदम था। हालांकि दुनिया की पहली वेबसाइट का तमगा एक ऐसी वेबसाइट को मिला, जो वर्ल्ड वाइड वेब की जानकारी देने के लिए बनाई गई थी। इसे 1991 में 6 अगस्त को लाइव किया गया था।
इंटरनेट की पहली इमेज
वर्ल्ड वाइड वेब के जनक कहे जाने वाले साइंटिस्ट टिम बर्नर ली ने इंटरनेट पर अपलोड की थी पहली इमेज। फीमेल पैरोडी बैंड Les Horribles Cernettes की यह ग्रुप फोटो इंटरनेट की पहली तस्वीर के रूप में जानी जाती है।
फेसबुक का पहला अकाउंट
दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का पहला ऑफिशियल अकाउंट इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का ही था। इसके पहले के 3 अकाउंट टेस्टिंग के लिए बनाए गए थे।
पहला ट्वीट
जिस ट्विटर पर आज हर दिन करोड़ों ट्वीट किए जाते हैं, उस पर वर्ल्ड का पहला ट्वीट कंपनी के कोफाउंडर जैक डॉर्सी ने 21 मार्च 2006 को किया था।
ऑनलाइन बिकी पहली किताब
ऑनलाइन शॉपिंग के इस तूफानी दौर को पैदा करने वाली कंपनी एमेजॉन ने ऑनलाइन बेची थी दुनिया का पहली किताब। 1995 में बिकी यह किताब कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड थी। इसका नाम था - Fluid Concepts and Creative Analogies: Computer Models of the Fundamental Mechanisms of Thought।
पहला बैनर एड
इंटरनेट की दुनिया का पहला बैनर एड साल 1994 में हॉटवायर्ड साइट पर लाइव हुआ था। इस एड को जॉय मैककेंबले ने चलाया था। इस एड में 7 आर्ट म्यूजियम प्रमोट किए गए थे।
ये आदमी रोजाना उड़कर पहुंचता है ऑफिस, कोई शक...
पहला इंस्टैंट मैसेज
इंटरनेट का पहला इंस्टैंट मेसेज AOL के अधिकारी ‘टेड लिनॉसिस’ ने अपनी वाइफ को भेजा था। अपने मैसेज में उन्होंने लिखा था कि डरो मत, ये मैं हूं और तुम्हे मिस कर रहा हूं। उनके मैसेज के जवाब में उनकी बीवी ने कहा था कि वाउ ये कितना कूल है। इस नई खोज के बाद टेड AOL के वाइस चेयरमैन बना दिए गए थे।
ताईवान की मेट्रो में घुसते ही आपको दिखेगा स्वीमिंग पूल और फुटबॉल स्टेडियम
स्काइप का पहला मैसेज
फेमस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प स्काइप पर दुनिया का पहला मैसेज अंग्रेजी में नहीं बल्कि इस्टोनियन लैंग्वेज में था। साल 2003 में स्काइप की डेवलमेंट टीम ने मैसेज में लिख था ‘हेलो, क्या आप मुझे सुन सकते हैं’।
किसी को अचानक छूने से लगता है बिजली का झटका, तो जान लीजिए इसका असली कारण
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk