कौन हैं रैफी फ्रीडमैन गुरस्पैन
अमेरिकी राष्ट्रीपति बराक ओबामा हमेशा से ही ट्रांसजेंडर्स के हितो के सर्मथन में खड़े रहने वाले माने जाते रहे हैं अब अपने इरादों को अमली जामा पहनाते हुए रैफी फ्रीडमैन गुरस्पैन नाम की ट्रांसजेंडर महिला को व्हाइट हाउस कार्यालय में अध्यक्षीय कर्मचारी निदेशक के रूप में शामिल कर लिया है। रैफी का जन्म होंडुरास में हुआ था और उनकी मां ने सिंगल पेरेंट तौर पर उन्हें पाला और बड़ा किया है। शिक्षा और स्वीकृति के लिए रैफी अपनी मां के साथ बिना वैध दस्तावेजों के अमेरिका आयीं थीं और ऐसे प्रवासी ट्रांसजेंडरों को हिरासत मे लेने की नीति के तहत उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें नेशनल सेंटर फॉर ट्रांसजेंडर इक्वलिटी की नीति सलाहकार के तौर पर मैसाचुसेट्स स्टेट हाउस में काम मिला वहां भी वो पहली ट्रांसजेंडर महिला बनीं। अब वो व्हाइट हाउस के स्टाफ में शामिल होने पर काफी खुश हैं।
ट्रांसजेडर सर्मथक छवि दिखाने की कवायद में हुई नियुक्ति
दरसल पिछले दिनों ओबामा को रैफी की तरह बिना वैध दस्तावेजों के अमेरिका में रह रही जेनिसेट गुतिएरेज द्वारा व्हाइट हाउस में एलजीबीटी समुदाय के समारोह में पूछे गए सवालों ने काफी मुश्किल में डाल दिया था और इसके चलते उनको ट्रांसजेंडर समुदाय के सामने खासी शर्मिन्दगी भी उठानी पड़ी थी। तभी से ये ओबामा प्रशासन के ये प्रयास जारी थे कि किस तरह वापस अपनी छवि को सुधारा जाए और उस घटना के करीब दो महीने बाद हुई ये नियुक्ति उसी कवायद का हिस्सा समझी जा रही है।
ओबामा दुनियाभर में ट्रांसजेंडर लोगों के उत्पीड़न की निंदा करने के लिए जाने जाते हैं और साल की शुरूआत से हुई करीब 16 ट्रांसजेंडर महिलाओं की हत्या के बाद उन्होंने लैंगिक पहचान के आधार पर कर्मचारियों के बीच भेदभाव के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी किए थे।Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk