कानपुर (एजेसिंयां)। Ram Temple Date राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक नई दिल्ली हुई। बता दें कि महत्वपूर्ण बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए। राम मंदिर निर्माण से जुड़े इस महत्‍वपूर्ण ट्रस्‍ट की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास (Nritya Gopal Das) को ट्रस्ट का अध्यक्ष और चंपत राय (Champat Rai) को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव के रूप में चुना गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा को राम जन्मभूमि न्यास की मंदिर निर्माण समिति का प्रमुख घोषित किया गया है। हालांकि राम मंदिर निर्माण कब से शुरु होगा, इस बात का फैसला आज की इस बैठक में नहीं हुआ।

क्‍या है राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट

यह ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर स्थल पर निर्माण कार्य शुरू करने की 'मुहूर्त' तिथि को अंतिम रूप देगा। इसके अलावा यह ट्रस्ट बैठक के दौरान राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्यक्रम के लिए एक समय-सीमा भी तय कर सकता है। राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली पहली बैठक में मंदिर निर्माण में आने वाले खर्च पर भी चर्चा होगी। सूत्रों की मानें तो जिस तरह से इसके लिए फंड तैयार करने की जरूरत है, उस पर ट्रस्ट के सदस्य चर्चा करेंगे। बता दें कि इस ट्रस्ट का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा किया गया है।

पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने पर भी ध्यान केंद्रित

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि ट्रस्ट के सदस्य इस बात पर चर्चा करेंगे कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दान को आम लोगों के माध्यम से कैसे एकत्र किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और विवाद मुक्त रखने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही इन मुद्दों के समाधान के लिए समय मांगा है। बीते साल 9 नवंबर को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने रामजन्मभूमि ट्रस्ट का गठन पिछले महीने किया था।

ट्रस्ट में शामिल किए गए हैं ये सदस्य

बता दें कि रामलला का केस लड़ने वाले वकील के परासरन को ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत किया गया है। ट्रस्ट को बहुमत से दो प्रमुख सदस्यों को नामित करना है। केंद्र और जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या द्वारा संयुक्त सचिव स्तर के एक आईएएस को चयनित किया जाना है। ट्रस्ट जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद, उडुपी से जगतगुरु स्वामी विश्वनाथ प्रसन्नाथ, स्वामी गोविंददेव गिरि और युगपुरुष परमानंद के अलावा एक दलित सदस्य कामेश्वर चौपाल, डॉक्टर अनिल मिश्रा, एक होम्योपैथिक डॉक्टर और विमलेन्दु मोहन प्रताप मिश्रा और निर्मोही अखाड़े के महंत धीरेंद्र दास को भी ट्रस्ट में जगह मिली है।

National News inextlive from India News Desk