अंतरिक्ष में लग्जरी होटल
दरअसल, अमरीका के कैलिफोर्निया के सैन जोस में गुरुवार को स्पेस 2.0 समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें ऐलान किया गया कि अंतरिक्ष में दुनिया का पहला लक्जरी होटल का निर्माण किया जायेगा और उसका नाम औरोरा स्टेशन रखा जायेगा। जानकारी के मुताबिक यह होटल अमरीकी स्टार्टअप 'ओरियन स्पैन' द्वारा तैयार किया जायेगा। बता दें कि इसमें 12 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे अंतरिक्ष यात्रियों में दो क्रू मेंबर सहित छह लोग आराम से रूक सकेंगे।
सस्ता नही होगा होटल
कहा जा रहा है कि यह लग्जरी होटल साल 2022 तक बनकर तैयार हो जायेगा, लकिन इसी के साथ यह भी बता दें कि यह होटल सस्ता नहीं होगा। इसमें 12 दिन तक रूकने के लिए अंतरिक्ष पर्यटकों को $ 9.5 मिलियन (लगभग 61.6 करोड़ रुपए) खर्च करना होगा। ओरियन स्पेन के सीईओ और संस्थापक फ्रैंक बेंगेर ने एक बयान में कहा कि हमारा लक्ष्य सभी के लिए सुलभ जगह बनाना है।" उन्होंने कहा कि 'अंतरिक्ष में अरोड़ा स्टेशन यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा।' बता दें कि होटल हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करेगा, जिसका मातलब है कि मेहमानों को हर 24 घंटे में लगभग 16 सूर्योदय और सूर्यास्त दिखाई देंगे।
ये होंगी सुविधाएं
औरोरा होटल की लंबाई 43.5 फीट और चौड़ाई 14.1 फीट होगी। इसके अलावा बता दें कि यह होटल 12 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पर पहुंचे यात्रियों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा होटल में अतिरिक्त सुविधाओं की बात करें तो इसमें ठहरने वाले यात्री तेज गति वाली वायरलेस इंटरनेट एक्सेस के माध्यम से लाइव वीडियो चैट का भी आनंद ले सकेंगे। अंतरिक्ष में तैयार किये जाने वाले लग्जरी होटल में वो सब सुविधाएं होंगी, जो एक फाइव स्टार होटल में होती हैं।
International News inextlive from World News Desk