उडऩे वाली कार को आखिरकार लाइसेंस मिल गया. इसके साथ ही लंबे समय से चला इसका इंतजार खत्म हुआ. अमेरिका के नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने टैराफ्यूजिया की ट्रांजिशन कार को ऑफिशियली लाइसेंस दे दिया है. इस कार का प्राइस दो लाख डॉलर (88.64 लाख रुपए) होगा. यह प्राइस फेरारी के बराबर है. इसकी बुकिंग ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. बस इसके लिए 10,000 डॉलर चुकाने होंगे.
यह कार 2012 तक मार्केट में अवेलबल हो जाएगी. इस कार की पूरी लंबाई 19 फीट, चौड़ाई विंग्स खुले होने पर 27 फीट, विंग्स फोल्ड होने पर 5 फीट 6 इंच है. अगर स्पीड की बात करें, तो सडक़ पर इसकी स्पीड 104 किमी प्रति घंटा, हवा में 265 किमी प्रति घंटा और माइलेज की बात करें तो एक बार टैंक फुल कराने पर 800 किमी तक चलेगी.
- इसकी विंडस्क्रीन पॉलीकार्बन से बनी है. पक्षियों के टकराने से इसे कोई नुकसान नहीं होगा.
- प्रशासन ने इस कार में भारी टायरों के यूज की परमीशन दी है.
- ड्राइवर बटन दबाकर इसे 30 सेकेंड में टू-सीटर कार से प्लेन में बदल सकता है.
- टेकऑफ के लिए 1700 फीट लंबी रोड की जरूरत होती है.
- इसमें गीयर स्टिक नहीं है. रोड पर आम कारों की तरह ब्रेक, एक्सीलेटर पेडल व स्टीयरिंग व्हील से कंट्रोल किया जाता है.
- हवा में इसे स्टीयरिंग व्हील के पास लगे जॉयस्टिक से कंट्रोल किया जाता है.
International News inextlive from World News Desk