इस झरने ने पानी में लगा दी आग,देखें तस्‍वीरें

कैलिफोर्निया में योसेमाईट नेशनल पार्क नाम की एक जगह है। यह जगह खतरनाक पहाड़ों, सीकुओइया पेड़ों और ब्राइडलवील फॉल के लिए मशहूर है। इसकी कुदरती खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत और हैरान करने वाला नजारा है फॉयर वॉल।

 

इस झरने ने पानी में लगा दी आग,देखें तस्‍वीरें

फॉयर वॉल एक झरना है जो ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से गिरता है। लेकिन इसकी खासियत यह है कि जब यह झरना गिरता है तो देखने में लगता है मानो आग बरस रही हो।

इस झरने ने पानी में लगा दी आग,देखें तस्‍वीरें

हर साल फरवरी महीने में यह खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है। यहां पर बह रहा पानी इस मौसम में लावे की तरह दिखाई देता है। इस पहाड़ पर सूरज की तेज रोशनी पड़ने से इसका पानी का रंग पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई देता है।

इस झरने ने पानी में लगा दी आग,देखें तस्‍वीरें

इस खूबसूरत नजारे को पहली बार साल 1973 में फोटोग्रॉफर बेलेन रोवेल ने अपने कैमरे में कैद किया था। जिसके बाद धीरे-धीरे यह जगह फेमस होती गई और लोग अपनी आंखों से देखने के लिए यहां आते रहे।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk