बस में लगी आग
गुरुवार को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक चलती बस में अचानक आग लग गई, जिसमें जलकर 20 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक बस मजदूरों को फैक्ट्री लेकर जा रही थी। इसी बीच उसमें अचानक आग लग गई। पुलिस का यह भी मानना है कि इस हाद्स में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है
फिलहाल बस में आग लगने का असली कारण पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में कुल 50 मजूदर सवार थे, जो म्यांमार के माए सोत प्रांत के रहने वाले थे। यह बस मजदूरों को बॉर्डर के एक इलाके से फैक्ट्री लेकर जा रही थी। इसी बीच उसमें आग लग गई, जिसमें कई लोग अंदर ही फंसे रह गए और कुछ लोगों के मौके पर ही मौत हो गई।
मौत की संख्या बढ़ सकती है
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार करीब 27 मजदूरों ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचा ली है, लेकिन फिर भी वह घायल हैं। फिलहाल इन घायलों का इलाज वहां के पास के अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा पुलिस के मुताबिक अभी भी इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
International News inextlive from World News Desk