वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिका के पेंसिलवेनिया प्रांत के एरी शहर में रविवार देर रात एक डे केयर सेंटर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में चार सगे भाई-बहन थे। जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र आठ महीने से लेकर सात साल तक है। इन बच्चों के माता-पिता रात में काम करने के चलते उन्हें केयर सेंटर में छोड़ गए थे। बताया जा रहा है कि यह सेंटर पहले रिहायशी मकान था। बाद में उसे डे केयर सेंटर में बदल दिया गया। कामकाजी माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल के लिए उन्हें यहां छोड़ जाते थे।
मुंबई: MTNL ऑफिस बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर फाइटर्स ने 84 लोगों को बचाया
खिड़की से निकल रही थीं आग की लपटें
जब यह हादसा हुआ, तब बच्चों समेत आठ अन्य लोग भी सेंटर में मौजूद थे। सेंटर की मालकिन, दो किशोर और पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति भी इस आग से घायल हो गया। दोनों किशोर अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से बाहर कूद गए थे। दमकल विभाग के अधिकारी जॉन विंडोम्सकी के अनुसार, दमकलकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो सेंटर की पहली मंजिल की खिड़कियों से आग की लपटें निकल रही थीं। माना जा रहा है कि आग पहली मंजिल के लिविंग रूम से शुरू हुई। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। डे केयर सेंटर को स्थानीय अधिकारियों द्वारा मार्च 2020 तक प्रमाणित किया गया था। बता दें कि एरी की आबादी लगभग 100,000 है और यह राज्य का चौथा सबसे बड़ा शहर है।
International News inextlive from World News Desk