मुंबई (पीटीआई)।  दक्षिण मुंबई के मशहूर ताज महल होटल के पीछे बनी एक बिल्डिंग में आग लग गई है। अधिकारियों के मुताबिक अभी भी कुछ व्यक्तियों को फंसे होेनेकी आशंका है। फायर बि्रग्रेड के एक अफसर का कहना है कि दोपहर करीब 12.17 बजे फोन आया। इस दाैरान कोलाबा इलाके में ताज महल होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग की सूचना मिली।

शीला दीक्षित के अंतिम दर्शन के लिए राजनेताओं की लगी लाइन, प्रियंका-राहुल से लेकर पीएम मोदी तक बेहद दुखी
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक करीब छह लोगों को बचाया गया है। वहीं अभी भी कुछ लोग के अंदर फंसे होने की आशंका है। फिलहाल किसी के घायल होने होने की खबर नहीं है। इसके अलावा आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है।

 

National News inextlive from India News Desk