10 बार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई का है। वित्त मंत्री रहते हुए इन्होंने करीब 10 बार सदन में आम बजट पेश किया है।
9 बार
इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम नंबर कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम का है। वित्त मंत्रीपी चिदंबरम अब तक 9 बार बजट पेश कर चुके हैं।
7 बार
इसके बाद 4 वित्तमंत्रियों ने 7 बार बजट पेश किया है। इसमें प्रणब मुखर्जी, यशवंत सिन्हा, वाई बी चव्हाण और सी डी देशमुख का नाम शामिल है।
6 बार
वहीं इस लिस्ट में देश के चौथे वित्त मंत्री टीटी कृष्णमचारी का नाम शामिल हैं। इनकी तरह ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी 6 बार बजट पेश किया है।
पुण्यतिथि: जिसको बचाने के लिए आज देश कर रहा प्रयास, कभी महात्मा गांधी को भी थी उसकी चाह
Business News inextlive from Business News Desk