feature@inext.co.in
KANPUR: 'मी टू' कैम्पेन का लेटेस्ट शिकार बने हैं 'मुन्नाभाई सीरीज', '3 ईडियट्स', 'पीके', 'संजू' जैसी मूवीज बनाने वाले राजकुमार हिरानी। एक महिला ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2018 में मार्च से लेकर सितंबर तक कई दफा उसे हैरेस किया। पीडि़त महिला, जो एक असिस्टेंट प्रोड्यूसर है, का कहना है कि फिल्म 'संजू' के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई थी।
इस डर से अब तक रहीं चुप
एक खबर के मुताबिक, विक्टिम ने 'संजू' मूवी के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा, उनकी वाइफ अनुपमा चोपड़ा और मूवी के स्क्रिप्टराइटर अभिजात जोशी को ईमेल के जरिए नवंबर में इसकी शिकायत की थी। महिला का कहना है कि वह नौकरी से निकालने जाने के डर की वजह से चुप रही। राजकुमार ने उसे धमकी दी थी कि वह उसका करियर बर्बाद कर देंगे।
बताया इमेज खराब करने की कोशिश
राजकुमार ने अपने वकील के जरिए दिए गए अपने जवाब में इन आरोपों को गलत करार दिया है। उनके वकील का कहना है कि यह इस फिल्ममेकर की इमेज खराब करने की कोशिश है और वह हर जांच के लिए तैयार हैं। फिलहाल पीडि़ता ने यह फैसला नहीं किया है कि वह इस केस को आगे ले जाना चाहती है या नहीं।
'मी टू' पर डेब्यू गर्ल सारा अली खान ने भी तोड़ी चुप्पी, कही दी ये बात
सोना महापात्रा के ट्वीट का सोनू निगम ने दिया जवाब
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk