मुंबई (पीटीआई)। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की हाल ही में एंजियोप्लास्टी हुई थी और अब वह घर वापस आ गए हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। गुरुवार को उनके प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। एक करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले हफ्ते सीने में दर्द की शिकायत के बाद 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक को अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था। जहां डाॅक्टरों ने एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी। फिलहाल यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
कुछ हफ्ते आराम करने की सलाह
उनके प्रतिनिधि ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "हां, उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। वह अब स्वस्थ हो रहे हैं। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद।" उन्होंने कहा कि 48 वर्षीय निर्देशक को कुछ हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है। अनुराग कश्यप को "ब्लैक फ्राइडे", "रमन राघव 2.0" और नेटफ्लिक्स शो "सेक्रेड गेम्स" जैसी महत्वपूर्ण हिट फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। वह वर्तमान में "दोबारा" पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनकी "मनमर्जियां" स्टार तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी हैं। मार्च में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह पोस्ट-प्रोडक्शन में है।
घर पर आईटी ने मारे थे छापे
तीन मार्च को आयकर विभाग ने तापसी और अनुराग के घर छापे मारे थे। हालांकि इस रेड का कुछ राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया था और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। बता दें तापसी और अनुराग शुरुआत से ही मोदी सरकार के आलोचक रहे हैंं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk