ख़बर है कि अब अरविंद केजरीवाल की पॉलिटिकल जर्नी को सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने की तैयारी पूरी हो गयी है. पॉलिटिकल मंच पर उनके सरप्राइजिंग ओर धमाकेदार उदय को सेवेंटी एमएम के स्क्रीन पर उतार कर देश की जनता के सामने प्रेजेंट किया जाएगा. केजरीवाल के डेवलपमेंट ओर उनकी स्ट्र्गल पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म 'प्रपोज़िशन फॉर अ रिवॉल्यूशन' को फीचर फिल्म की तरह इस साल जून में रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है.
खुशबू रंका और विनय शुक्ला के डायरेक्शनन में बन रही यह डॉक्यूमेंटरी 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन से लेकर वर्ष 2013 के दिसंबर में हुए इलेक्शन में उनकी पार्टी के रिजल्ट तक की कहानी सुनायेगी. हां व्यूअर्स को इस बात को लेकर निराशा जरूर हो सकती है कि इसमें इस साल फरवरी 2015 में मिली हिस्टारिकल विन की दास्तान मिसिंग होगी. वैसे हो सकता है की फाइनली रिलीज करने के पहले फिल्म को और भी इंट्रस्टिंग और सक्सेजफुल बनाने के लिए फिल्ममेकर इस जीत के कुछ पार्टस और उसका इंपेक्ट इसमें एड करने में सफल हो जाएं.
फिल्म 'प्रपोज़िशन फॉर अ रिवॉल्यूशन' के प्रोड्यूसर 'शिप ऑफ थीसियस' फेम फिल्ममेकर आनंद गांधी, और क्राउड फंडिंग कंपनी अपने ज्वाइंट वेंचर में 10 लाख रुपये की रकम जुटा सके जिससे ये फिल्म बन सकी और अब इसे थियेटर्स में रिलीज करने की तैयारी हो रही है.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk