विक्रम भट्ट के पिता
विक्रम भट्ट के पिता का नाम प्रवीन भट्ट था और वे बॉलीवुड के बहुत ही फेमस सिनेमेटोग्राफर थे। अगर आप ऐसा सोचते हैं कि विक्रम ने सिर्फ हॉरर फिल्मों के जरिये बॉलीवुड में नाम कमाया है, तो ऐसा सोचना गलत होगा, क्योंकि इन्होनें सुपरस्टार आमिर खान और रानी मुखर्जी के साथ मिलकर फिल्म 'गुलाम' भी बनाया है और वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी।
विक्रम का सुष्मिता सेन से अफेयर
निर्देशक विक्रम भट्ट और मिस यूनिवर्स रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बीच काफी दिन तक अफेयर चला था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने अफेयर को स्वीकार करते हुए कहा था कि सुष्मिता के साथ रहे उनके अफेयर की वजह से उनकी शादी टूटी। खास बात ये है कि सुष्मिता और विक्रम ने किसी भी फिल्म में कभी एकसाथ काम नहीं किया है।
अमीषा पटेल के साथ अफेयर
विक्रम भट्ट और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बीच रहा अफेयर भी काफी दिनों तक चर्चा में रहा है। बताया जाता है कि दोनों करीब पांच साल तक लिविंग रिलेशनशिप में रहे हैं। विक्रम और अमीषा पटेल ने सिर्फ एक फिल्म 'आप मुझे अच्छे लगने लगे हैं' में साथ काम किया है। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए।
प्रभावशाली प्रमोशन कैंपेन
साल 2012 में रिलीज हुई विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1920: एविल रिटर्न' का सोशल मीडिया प्रमोशन कैंपेन इतना प्रभावशाली था कि इसके बारे में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलुरु में भी पढ़ाया गया। इसक अलावा फिल्म के केस स्टडी को हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग ने भी प्रकाशित किया था।
तीन फिल्मों पर उपन्यास
आपने अभीतक उपन्यासों पर आधारित ही फिल्में देखी होंगी। लेकिन ये बात अपने आप में अनोखी मानी जा सकती है कि विक्रम भट्ट की इन तीन फिल्मों '1920: एविल रिटर्न', खामोशियाँ और 1920 के प्रदर्शित होने के बाद जनवरी 2015 में इनपर लिखें उपन्यास रिलीज किये गए।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk