कानपुर। सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद कल बुधवार को बाैखलाए पाकिस्तान का F-16 विमान भारतीय सीमा का उल्लंघन करते हुए नौशेरा सेक्टर में घुसा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में घुसे पाक के F-16 विमान को भारत ने लौटते वक्त मार गिराया। इंडियन एयरफोर्स के हमले के बाद F-16 विमान नौशेरा सेक्टर से 3 किमी दूर पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा।
नादर्न लाइट इन्फैंट्री के कमांडिंग ऑफिसर जांच भी कर रहे
हालांकि इसके बाद से पाकिस्तान लगातार इंकार कर रहा था कि उसका कोई विमान भारतीय कार्रवाई में नष्ट नहीं हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोर्सेज के हवाले से कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। इन तस्वीरों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में F-16 विमान का मलबा दिख रहा है। खास बात तो यह है कि पाकिस्तान के 7 नादर्न लाइट इन्फैंट्री के कमांडिंग ऑफिसर इस मलबे की जांच भी कर रहे हैं।
लड़ाकू विमान के इंजन की फाइल पिक से क्रास चेक किया
ऐसे में लगातार पाकिस्तान के इंकार के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मलबे में मिले टुकड़ों और F-16 लड़ाकू विमान के इंजन की फाइल पिक से क्रास चेक किया गया। इससे स्पष्ट हुआ है कि मलबे जो टुकड़े मिले हैं जो F-16 लड़ाकू विमान के इंजन के हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान के इस झूठ से पर्दा से उठ गया है। भारत द्वारा नष्ट किया विमान उसका F-16 लड़ाकू विमान है।
सोशल मीडिया पर मलबे की तस्वीर वायरल हो रही थी
एएनआई ने यह भी ट्वीट किया कि कल से सोशल मीडिया पर मलबे की तस्वीर सर्कुलेट हो रही थी। मलबे की तस्वीरों को लेकर कहा जा रहा था कि यह मिग फाइटर प्लेन की हैं। लेकिन इंडियन एयरफोर्स के सूत्रों ने कंफर्म किया है कि ये F16 लड़ाकू विमान का ही मलबा है। बता दें कि कल पाकिस्तानी विमानों पर कार्रवाई के दौरान भारत का एक मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
भारत ने पाकिस्तान से कहा, हमारा पायलट तुरंत सुरक्षित वापस करें
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को भारत ने मार गिराया
National News inextlive from India News Desk