कौन हैं वर्ल्ड की टॉप 8 टीमें
फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड को पारकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करना अपने आप में अचीवमेंट है लेकिन जो टीमें यहां तक पहुंचती हैं वह ख्रिताब अपने नाम करने के इरादे से एक-एक मैच जीत कर इस राउंड तक पहुंचती हैं. विश्व की इन टॉप 8 टीमों में जर्मनी, फ्रांस, ब्राजील, कोलम्बिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम, कोस्टारिका और नीदरलेंड हैं.
कब से होंगे क्वार्टर फाइनल मैच
वर्ल्डकप में लीग राउंड के बाद क्वॉर्टरफाइनल के मुकाबले आने वाली 4 जुलाई से शुरू होंगे. क्वॉर्टरफाइनल का पहला मैच 4 जुलाई को फ्रांस और जर्मनी के बीच शाम 9:30 बजे से शुरू होगा. इसके बाद अगला मैच ब्राजील और कोलम्बिया के बीच रात 1:30 बजे से शुरू होगा. इस राउंड के दो मैच 5 जुलाई को शाम 9:30 बजे से अर्जेंटीना और बेल्जियम के बीच होगा और आखिरी मैच 6 जुलाई को 1:30 बजे से नीदरलैंड और कोस्टारिका के बीच होगा. इस वर्ल्डकप में जर्मनी और फ्रांस की टीम अच्छे फॉर्म में हैं इसलिए इस राउंड का पहला मैच ही काफी इंटरस्टिंग होने जा रहा है.
रोमांचक रहा बेल्जियम व अमरीका के बीच मुकाबला
अगर खिताबी दावेदार के बारे में बात की जाए तो सभी आठ टीमों ने आश्चर्यजनक खेल दिखाते हुए इस राउंड में अपनी जगह पक्की की है. गौरतलब है कि पिछले राउंड के कई मैच पेनाल्टी शूटआउट और एक्स्ट्रा टाइम में जाकर किसी एक टीम के पक्ष में गए. इसमें बेल्जियम और अमेरिका का मैच काफी इंट्रेस्टिंग रहा. इस मैच में अमेरिका के 18 साल के खिलाड़ी जुलियन ग्रीन ने बेल्जियम के खिलाफ गोल किया और पहले से काफी मजबूत बेल्जियम को कड़ी टक्कर दी. बहरहाल बेल्जियम ने 2-1 से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.