20 साल बाद विजेता बना फ्रांस
कानपुर। तकरीबन एक महीने से चला आ रहा फीफा वर्ल्ड कप 2018 आखिरकार खत्म हो गया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा किया। फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद वर्ल्ड कप जीता। फ्रांस का यह दूसरा वर्ल्ड कप है।
दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे मैच देखने
रूस का लुज्निकी स्टेडियम रविवार को खचाखच भरा था। फ्रांस और क्रोएशिया की टीमें 21वें फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही थीं। सिर्फ दर्शक ही नहीं खिताबी मुकाबला खेलने वाली दोनों टीमों के राष्ट्रपति भी यह मैच देखने आए। स्टेडियम में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो और क्रोएशियन राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर भी नजर आईं। वहीं आयोजक देश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मैच का लुत्फ उठाते नजर आए।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने किया डांस
क्रोएशिया टीम पहली बार फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में उनके देश की राष्ट्रपति कोलिंडा टीम को खूब चियर करती नजर आईं। जब क्रोएशिया ने पहला गोल किया तो कोलिंडा सीट से खड़े होकर जश्न मनाने लगीं। हालांकि उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई, आखिरी में जीत फ्रांस को मिली। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो ने तो डांस भी किया।
क्रोएशियन राष्ट्रपति ने पोंछे खिलाड़ियों के आंसू
मैच खत्म होने के बाद पुतिन सहित दोनों टीमों के राष्ट्राध्यक्ष अवार्ड समारोह में खड़े हुए। एक तरफ जहां मैक्रो अपनी टीम की जीत पर काफी खुश थे तो वहीं कोलिंडा थोड़ी भावुक हो गईं। पुरस्कार लेने के बाद क्रोएशियाई कप्तान लुका मोड्रिक जब अपनी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे तो वह अपने आंसू न रोक पाए। कोलिंडा ने पहले लुका को गले लगाया फिर खुद उनके आंसू पोंछे।
कोलिंडा संग मैक्रो की खुशी
खैर हारने के बावजूद कोलिंडा ने मैक्रो को उनकी टीम की जीत की बधाई दी। दोनों मैदान में साथ में टहले भी। यही नहीं कोलिंडा ने मैक्रो को गले भी लगाया।