सारे मैचों की डिटेल
कानपुर। फीफा वर्ल्ड कप 2018 आज यानी कि गुरुवार से रूस में शुरू होने जा रहा है। इस बार कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच है। इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। आइये देखें इस फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले सारे मैचों की डिटेल।
तारीख, ग्रुप, मैच, समय
14 जून, ए, रूस बनाम सऊदी अरब, 20:30 बजे
15 जून, ए, मिस्र बनाम उरुग्वे, 17:30 बजे
15 जून, बी, मोरक्को बनाम ईरान, 20:30 बजे
15 जून, बी, पुर्तगाल बनाम स्पेन, 23:30 बजे
16 जून, सी- फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया, 15:30 बजे
16 जून, डी, अर्जेंटीना बनाम आइसलैंड, 18:30 बजे
16 जून, सी, पेरू बनाम डेनमार्क, 21:30 बजे
17 जून, डी, क्रोएशिया बनाम नाइजीरिया, समय 00:30 बजे
17 जून, ई, कोस्टा रिका बनाम सर्बिया, 17:30 बजे
17 जून, एफ, जर्मनी बनाम मेक्सिको, 20:30 बजे
17 जून, ई, ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, 23:30 बजे
18 जून, एफ, स्वीडन बनाम दक्षिण कोरिया, 17:30 बजे
18 जून, जी, बेल्जियम बनाम पनामा, 20:30 बजे
18 जून, जी, ट्यूनीशिया बनाम इंग्लैंड, 23:30 बजे
19 जून, एच, कोलंबिया बनाम जापान, 17:30 बजे
19 जून, एच, पोलैंड बनाम सेनेगल, 20:30 बजे
19 जून, ए, रूस बनाम मिस्र, 23:30 बजे
20 जून, बी, पुर्तगाल बनाम मोरक्को, 17:30 बजे
20 जून, ए, उरुग्वे बनाम सऊदी अरब, 20:30 बजे
20 जून, बी, ईरान बनाम स्पेन, 23:30 बजे
21 जून, सी, डेनमार्क बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17:30 बजे
21 जून, सी, फ्रांस बनाम पेरू, समय 20:30
21 जून, डी, अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया, 23:30 बजे
22 जून, ई, ब्राजील बनाम कोस्टा रिका, 17:30 बजे
22 जून, डी, नाइजीरिया बनाम आइसलैंड, 20:30 बजे
22 जून, ई, सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड, 23:30 बजे
23 जून, जी, बेल्जियम बनाम ट्यूनीशिया, 17:30 बजे
23 जून, एफ, दक्षिण कोरिया बनाम मेक्सिको, 20:30 बजे
23 जून, ग्र्रुप एफ, जर्मनी बनाम स्वीडन, 23:30 बजे
24 जून, ग्र्रुप जी, इंग्लैंड बनाम पनामा, 17:30 बजे
24 जून, एच, जापान बनाम सेनेगल, 20:30 बजे
24 जून, एच, पोलैंड बनाम कोलंबिया, 23:30 बजे
25 जून, ए, उरुग्वे बनाम रूस, 19:30 बजे
25 जून, ए, सऊदी अरब बनाम मिस्र, 19:30 बजे
25 जून, बी, स्पेन बनाम मोरक्को, 23:30 बजे
25 जून, बी, ईरान बनाम पुर्तगाल, 23:30 बजे
26 जून, सी, ऑस्ट्रेलिया बनाम पेरू, 19:30 बजे
26 जून, सी, डेनमार्क बनाम फ्रांस, 19:30 बजे
26 जून, डी, नाइजीरिया बनाम अर्जेंटीना, 23:30 बजे
26 जून, डी, आइसलैंड बनाम क्रोएशिया, 23:30 बजे
27 जून, एफ, दक्षिण कोरिया बनाम जर्मनी, 19:30 बजे
27 जून, एफ, मेक्सिको बनाम स्वीडन, 19:30 बजे
27 जून, ई, सर्बिया बनाम ब्राजील, 23:30 बजे
27 जून, ई, स्विट्जरलैंड बनाम कोस्टा रिका, 23:30 बजे
28 जून, एच, जापान बनाम पोलैंड, 19:30 बजे
28 जून, एच, सेनेगल बनाम कोलंबिया, 19:30 बजे
28 जून, जी, पनामा बनाम ट्यूनीशिया, 23:30 बजे
28 जून, जी, इंग्लैंड बनाम बेल्जियम, 23:30 बजे
प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले
30 जून से 3 जुलाई तक
क्वार्टर फाइनल मुकाबले
6 और 7 जुलाई
सेमीफाइनल
10 और 11 जुलाई
तीसरे स्थान का मुकाबला
14 जुलाई
फाइनल
15 जुलाई
फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले को मिलती है नकली ट्रॉफी, जानें असली ट्रॉफी कहां है और किसने बनाई थी?
रोनाल्डो और मेसी से बेहतर एवरेज है इस भारतीय फुटबॉलर का, कर चुके हैं इतने गोल