हार के गम और गुस्से को भुलाकर जापान के खेल प्रेमियों ने स्टेडियम से कूड़ा कचरा किया साफ
कानपुर। भारत के खेल प्रेमियों का हाल तो आप जानते ही हैं। अपनी टीम हार के कगार पर पहुंची नहीं कि उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। कुछ देर पहले तक अपनी टीम के लिए चियर-अप कर रहे ये स्पोर्ट्स लवर्स अपनी टीम पर गुस्सा निकालने के लिए स्टेडियम में ही कूड़ा फैलाना, आग लगाना या तोड़ -फोड़ करने से बाज नहीं आते़। अब जरा जापान के खेल प्रेमियों को देख लीजिए। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान जब जापान की टीम बेल्जियम के हाथों 3-2 से हार गई। उस वक्त जापान से मॉस्को पहुंचे तमाम फुटबॉल लवर्स के आंसू ही निकल आए। वो सभी काफी उदास नजर आ रहे थे, लेकिन इसके बाद स्टेडियम में उन्होंने जो कुछ किया, उससे दुनिया वाले जापान की हार भूलकर वहां के खेल प्रेमियों की तारीफ में जुट गए।
दरअसल जापान के इन खेल प्रेमियों ने स्टेडियम से बाहर जाने से पहले खुद और दूसरों के द्वारा फैलाए गए कूड़े जैसे प्लास्टिक रैपर्स, बोतलें, बैनर्स आदि को चुन चुनकर अपने बैग्स में रखना शुरु कर दिया। इन लोगों ने दर्शक दीर्घा का पूरा कूड़ा साफ किया, तब ही वो स्टेडियम से बाहर गए। जापानी फैंस के इस काम की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर इस कदर छा गई हैं, कि भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से लेकर मो. कैफ तक कई लोगों ने इन तस्वीरों को टि्वटर पर शेयर किया है और उनकी जमकर तारीफ की है।
मो. कैफ ने भारतीय स्पोर्ट फैंस को दी सीख
क्रिकेटर मो. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बेल्जियम से हारने के बाद भी जापानी खेल प्रेमियों ने स्टेडियम की सफाई करके वाकई काबिलेतारीफ काम किया है। कैफ ने जापानी कल्चर की भी जमकर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इन जापान फैंस को देखकर हमारे यहां के फैंस भी कुछ नया सीखकर उनकी ही तरह बिहेव कर सकते हैं।
रविंद्र जडेजा ने टि्वटर पर कहा है कि जापान भले ही फीफा में अपना मैच हार गया लेकिन उनके फैंस और टीम ने सबका दिल जीत लिया है।
फुटबॉल स्टफ नाम के एक टि्वटर हैंडल ने कहा है कि जापान फैंस ने अपने इस काम से फीफा वर्ल्ड कप को बुरी तरह से जीत लिया है। इन खेल प्रेमियों को सलाम।
पुर्तगाल की हार का गुस्सा फूटा रोनाल्डो की खूबसूरत गर्लफ्रेंड पर, जॉर्जिना को मिले ऐसे ऐसे कमेंट!
रोनाल्डो का गोल रोकने वाला ये ईरानी गोलकीपर कभी सोता था सड़क पर