एक अन्य मुक़ाबले में अर्जेंटीना ग्रुप-एफ़ के अपने पहले मैच में बोस्निया एंड हर्ज़ेगोविना से भिड़ेगा.
जाने-माने फ़ुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया इन मुक़ाबलों को लेकर मानते हैं कि स्विटज़रलैंड और इक्वेडोर के बीच होने वाला मैच बेहद संघर्षपूर्ण होगा. ग्रुप-ई में होंडुरास कुछ कमज़ोर टीम है. इसलिए पहले और दूसरे स्थान के लिए स्विटज़रलैंड, इक्वेडोर और फ्रांस में टक्कर होगी.
इक्वेडोर दक्षिण अमरीका की टीम है. इसलिए उसे वहां के हालात और गर्मी से फ़ायदा होगा. दूसरी तरफ़ स्विटज़रलैंड के लिए ख़ुद को वहां ढालना थोड़ा कठिन होगा. इक्वेडोर ने दोस्ताना मैच में भी इंग्लैंड के ख़िलाफ तेज़-तर्रार खेल दिखाया था. इक्वेडोर के पास कप्तान एंटोनियो वेलेंसिया के रूप में बेहद अनुभवी खिलाड़ी है. वह कई साल से मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए खेल रहे है.
उनके अलावा डिफ़ेंडर युवान कार्लोस पेरेडेस बार्सिलोना में खेलते हैं. इक्वेडोर तेज़ गति से खेलती है और दूसरी टीमों को तंग करने के लिए जानी जाती है. इस मुक़ाबले में जो टीम जीतेगी, उसके पास अगले दौर में जाने के बेहतर मौक़े होंगे.
स्विटज़रलैंज जवाबी हमले बोलने वाली टीम है. उनके पास फ़ैवियन शायर और फ़िलिपे शिनदेरोस के रूप में मज़बूत डिफ़ेंस है. फ़ॉरवर्ड लाइन में उनके पास बायर्न म्युनिख के शेरडान शाक़िरी, हैरिस सैफ़रोविच और अदमीर महमीदी जैसे धुरंधर हैं.
अल्बानिया और दूसरे देशों के खिलाड़ी भी अब इस टीम से खेल रहे हैं, जिससे स्विट्ज़रलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है, लेकिन मौसम के कारण इक्वेडोर उसे तंग कर सकती है.
वहीं, फ्रांस और होंडुरास के बीच होने वाले मैच को लेकर नोवी कपाड़िया मानते हैं कि फ्रांस को यह मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. फ्रांस की टीम के खिलाड़ियों में आपस में एकता नहीं थी, लेकिन अब फ़िलहाल उनके साथ यह समस्या नहीं है. वह एक अनुभवी और युवा टीम है. इसमें करीम बैनज़ीमा रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी हैं. इनके अलावा पॉल पोग्बा के बारे में कहा जाता है कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफ़ील्डर बन सकते हैं. फ्रांस इतनी हाई-फाई टीम नहीं है लेकिन इससे उम्मीद की जा सकती है.
अर्जेंटीना का मैच अहम
नोवी कपाड़िया इसी दिन अर्जेंटीना और बोस्निया एंड हर्ज़ेगोविना के बीच होने वाले मुक़ाबले को सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानते हैं. उनके अनुसार अर्जेंटीना को इस ग्रुप-एफ़ में टॉप पर रहना चाहिए.
बोस्निया के एडिन ज़ैको मैनचेस्टर सिटी के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने गोलों की वजह से प्रीमियरशिप जीतने में मदद दी और उनका तालमेल वेदाद इबीसेविच के साथ है, जो जर्मन लीग में खेलते हैं. यह जोड़ी किसी भी डिफ़ेंस को भेद सकती है. दूसरी तरफ़, अर्जेंटीना का डिफ़ेंस इतना मज़बूत नहीं है, जितना उनका अटैक.
अर्जेंटीना के पास आक्रमण में सर्जियो एगुएरो, लियोनल मैसी, गोनज़ालो हुगेआइन और विंग पर रियाल मैड्रिड के चमकते सितारे एंगल दि मारिया हैं, जिन्होने चैंपियंस लीग जिताने में भी मदद की. तो इस फ़ॉरवर्ड लाइन का तो कोई मुक़ाबला नहीं है. कोई भी देश चाहे वह नीदरलैंड्स हो या ब्राज़ील इसका सामना नहीं कर सकता. अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन मैच बड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा.
अर्जेंटीना छोटे-छोटे पासों से खेलने के कारण सबसे दर्शनीय और खूबसूरत टीम लगती है, लेकिन बोस्निया लंबे-लंबे पास के दम पर खेलती है. ऐसे में एक दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिलेगा.
International News inextlive from World News Desk