आंत की चोट करेगी मैच से बाहर
नीदरलैंड्स के कप्तान को कुछ दिनों से आंत की प्रॉब्लम से जूझना पड़ रहा है. इसलिए उनका इस महत्वपूर्ण मैंच में खेलना लगभग कैंसल माना जा रहा है. इस बारे में नीदरलैंड्स के कोच लुइस वान गाल का कहना है कि स्टार स्ट्राइकर वैन पर्सी कुछ टाइम से पेट की समस्या से जूझ रहे हैं. इस कंडीशन में एक जरूरी मैच में कप्तान का खेलना उनके पूरी तरह से फिट होने पर ही डिपेंड करेगा. इसलिए कोच लुइस वान गाल ने स्वयं को इसके बारे में कुछ भी अंतिम रूप से बताने से इंकार किया.
नीदरलैंड्स के लिए अच्छी खबर भी
इस मैच से पहले नीदरलैंड्स की टीम को कुछ अच्छी खबरें भी मिल सकती हैं. मसलन कुछ चोटिल खिलाडि़यों की चोट सही हो रही है. इन खिलाडि़यों में मिडफील्डर निजेल डी जोंग, रॉन व्लार और लिरॉय फर शामिल हैं. इन चोटिल प्लेयर्स ने इस मुकाबले से पहले होने वाले प्रेक्टिस सैशन में भाग लिया. अगर यह प्लेयर्स अपनी चोट से उबर जाते हैं तो नीदरलैंड्स के लिए इस मैच में उम्मीदें बढ़ सकती हैं. चोटिल खिलाडि़यों में जोंग का टीम में वापस आना किसी सरप्राइज से कम नही होगा क्योंकि वह मैक्सिको के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे. उनके बारे में चोट के चलते विश्वकप से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे.
क्वार्टर फाइनल में किया था कमाल
नीदरलैंड्स की टीम ने क्वार्टर फाइनल के शूटआउट में कोस्टारिका को 4-3 से हराया था. इस मैच के पहले नीदरलैंड्स ने मैक्सिको को 2-1 से हराया था. इसलिए इस टीम की परफॉर्मेंस टॉप पर चल रही है.