बिना गोल वाला पहला मैच
ईरान और नाइजीरिया के बीच होने वाले मैच में कोई भी गोल नही किया जा सका. गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप 2014 का पहला ऐसा मैच है जिसमें दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नही किया जा सका. मैच के दौरान दोनों टीमों ने विपक्षी टीम के ऊपर गोल करने की पुरजोर कोशिश की लेकिन दोनों टीमों की कोई भी कोशिश सफल नही हुई.
पहले नाईजीरिया भारी फिर ईरान
ग्रुप एफ की टीमों ईरान और नाइजीरिया के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों ने काबिलेतारीफ गेम खेला. मैच के पहले हाफ में नाइजीरिया ने तेज गेम खेलकर अटैक जारी रखा और सेकेंड हाफ में ईरान के खिलाडि़ओं ने गोल करने के मौके बनाए. हालांकि पुरजोर प्रयासों के बाबजूद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक भी गोल नही बना पाए और यह गेम ड्रॉ रहा.
हाल ही में फीफा ने एक रेंकिंग जारी की थी. इस रेंकिंग में ईरान एशियाई देशों में सबसे ऊपर था. गौरतलब है कि अफ्रीकी देशों की लिस्ट में नाइजीरिया भी काफी ऊपर थी.
एक गोल हुआ पर वो भी फाउल
इस मैच में नाइजीरिया के खिलाडि़यों ने जी जान लगा कर एक बार फुटबॉल को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाया भी लेकिन वह गोल भी मैच रेफरी द्वारी फाउल करार दिया गया.
हेडर मारा और लगी चोट
इस मैच के 21 वें मिनट में नाइजीरिया के डिफेंडर गॉडफ्रे ओबोआबोना ने हेडर मारने की कोशिश की लेकिन वे अपनी कोशिश में फेल हो गए और जमीन पर गिर गए. इसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए फील्ड से बाहर ले जाना पड़ा.