रोमांचक होगा मुकाबला
ब्राजील और कोलंबिया के बीच शुक्रवार को फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. इस मुकाबले को नेमार और जेम्स रॉड्रिग्ज की टक्कर के रूप में भी देखा जा रहा है. पांच बार का विजेता ब्राजील जहां चिली के खिलाफ बमुश्किल पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर पाया, वहीं लगातार चार जीत की वजह से कोलंबियाई खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा है.
ब्राजील पर डोमेस्टिक फैंस का दबाव
मैच ब्राजील में होगा. जाहिर है ब्राजील पर धरेलू फैंस का दबाव भी है. चैंपियन उरुग्वे को 2-0 से हराया था. घरेलू टीम पर करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों का दबाव नजर आ रहा है और ब्राजील उनकी उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. टीम स्टार खिलाड़ी नेमार की फिटनेस को लेकर परेशान थी. लेकिन वे इस मैच में खेलेंगे. वे चिली के खिलाफ मैच के दौरान लगी जांघ और घुटने की चोट से कितने उबर पाए है इसका पता मैच के दौरान ही लग पाएगा. दूसरी तरफ पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची जोस पेकरमैन की कोलंबियाई टीम जीत के लिए बेताब नजर आ रही है. जेम्स रॉड्रिग्ज के शानदार गोल्स की वजह से कोलंबिया की जीत का सफर जारी है.
आंकड़ों के हिसाब से ब्राजील का पलड़ा भारी :
वैसे आंकड़ों के लिहाज से देखे तो ब्राजील का कोलंबिया के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है. कोलंबिया ने पिछली बार ब्राजील को 1991 में कोपा अमेरिका कप में हराया था। इसके बाद खेले गए 12 मैचों में से ब्राजील ने सात जीते जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे.
जेम्स रॉड्रिग्ज के लिए खास स्ट्रेटेजी
स्कोलारी इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे जेम्स रॉड्रिग्ज को लेकर बेहद चिंतित है. उन्होंने रॉड्रिग्ज को रोकने के लिए खास स्ट्रेटेजी तैयार की है. वे इस मैच में नए फॉर्मेट के साथ टीम को उतार सकते हैं. स्कोलारी ने 2002 में वक्ल्ड कप के दौरान इसी प्रकार ‘क्रिसमस ट्री’ फॉर्मैट अपनाया था. उनके इस कदम से रॉड्रिग्ज को रोकने में मदद मिलेगी. एक चिंता यह भी रहेगी कि नेमार तो गोल दाग रहे हैं, लेकिन फ्रेड अभी तक एक ही गोल बना पाए हैं. जो भी ज्यादा मददगार साबित नहीं हुआ है.