कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। FIFA Womens World Cup 2023: फीफा विमेंस वर्ल्ड कप का आगाज गुरुवार 20 जुलाई से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना आयरलैंड से होगा। वहीं, एक अन्य मैच में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम नॉर्वे से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 20 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का 20 अगस्त को फाइनल मुकाबले के साथ समापन होगा। टूर्नामेंट का ये 9वां सीजन है। इस मेगा इवेंट में 32 टीमें वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा। नंबर गेम 32 टीमें टूर्नामेंट में ले रही हैं हिस्सा 2 देशों की मेजबानी में टूर्नामेंट का हो रहा है आयोजन 64 मैच टूर्नामेंट में खेले जाएंगे फाइनल समेत।
4 बार अमेरिका ने जीता है खिताब, वो टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। 9वां सीजन है ये फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का। किसका दावा ज्यादा मजबूत पिछली दो सीजन से संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम विजेता रही है। ऐसे में वर्ल्ड कप में उसका दावा सबसे मजबूत है। अमेरिका के अलावा इंग्लैंड विमेंस फुटबॉल टीम भी पिछले 2 वर्ल्ड कप में काफी बेहतर खेल दिखाने में कामयाब हुई है, लेकिन वह सेमीफाइनल से आगे का सफर नहीं तय कर पाई। सह-मेजबान में दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की भी गिनती प्रबल दावेदारों में की जा रही है। ये है शेड्यूल 20 जुलाई से टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है और 3 अगस्त तक ग्रुप स्टेज के मैच होंगे। 5 अगस्त से 8 अगस्त तक राउंड ऑफ-16 के मुकाबले होंगे। 11 अगस्त से क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। 15 अगस्त और 16 अगस्त को सेमीफाइनल। 20 अगस्त को सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में फाइनल मुकाबला।
कब कौन रहा विजेता?
1991 - संयुक्त राज्य
1995 - नॉर्वे
1999 - संयुक्त राज्य
2003 - जर्मनी
2007 - जर्मनी
2011 - जापान
2015 - संयुक्त राज्य
2019 - संयुक्त राज्य
ये टीमें हैं वर्ल्ड कप का हिस्सा ग्रुप ए: न्यूजीलैंड, नॉर्वे, फिलीपींस, स्विट्जरलैंड ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, नाइजीरिया, कनाडा ग्रुप सी: कोस्टा रिका, जापान, स्पेन, जाम्बिया ग्रुप डी: इंग्लैंड, हैती, डेनमार्क, चीन ग्रुप ई: यूएसए, वियतनाम, नीदरलैंड, पुर्तगाल ग्रुप एफ: फ्रांस, जमैका, ब्राजील, पनामा ग्रुप जी: स्वीडन, साउथ अफ्रीका, इटली, अर्जेंटीना ग्रुप एच: जर्मनी, मोरक्को, कोलंबिया, साउथ कोरिया।
फाइनल तक का सफर 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में चार-चार टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में हर टीम का ग्रुप में मौजूद अन्य टीमों से सामना होगा। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें राउंड ऑफ-16 का मुकाबला खेलेंगी। राउंड-16 की विजेता टीमें क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबले से विजेता का ऐलान होगा।