मैच देखते हुए डिनर ख़त्म होने के बाद आप स्वीट डिश के तौर पर विश्व कप ट्राफी या ब्राज़ील, अर्जेंटीना, जर्मनी और स्पेन के झंडे ले सकते हैं.
अगर आप इन और ऐसी दर्जनों चीजों का आनंद लेना चाहते हैं तो चले आइए फ़ुटबॉल के मक्का में. जी नहीं, ब्राज़ील नहीं, कोलकाता.
फ़ीफ़ा विश्व कप के मौके पर महानगर के विभिन्न क्लबों, रेस्तरां और मिठाई की दुकानों के मेन्यू में ऐसी तमाम चीजों ने जगह बना ली हैं.
इन सबका मकसद है फ़ुटबॉल के दीवाने इस शहर के अधिक से अधिक फ़ुटबॉल प्रेमियों को आकर्षित करना.
गुठली के दाम
आम के आम और गुठली के दाम की तर्ज पर रात साढ़े नौ बजे से होने वाले मैचों के दर्शक इन लजीज व्यंजनों के साथ-साथ मैच का भी लुत्फ उठा सकें, इसके लिए तमाम होटलों में विशालकाय टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं.
महानगर के एक प्रमुख होटल गेटवे ने तो इस मौक़े पर होम डिलीवरी की ख़ास व्यवस्था की है. वहां लोग तड़के तीन बजे तक खाने का ऑर्डर दे सकते हैं.
आख़िरी मैच ख़त्म होते ही दर्शकों को भूख सता सकती है, यही सोच कर होटल ने यह व्यवस्था शुरू की है.
महानगर के ज्यादातर होटलों के मेन्यू में ब्राज़ील, अर्जेंटीना और स्पेन समेत दूसरे प्रमुख देशों के प्रमुख व्यंजनों ने जगह बना ली है.
पार्क होटल ने तो बाक़ायदा कार्निवाल का आयोजन किया है जहां लोग सांबा संगीत और नृत्य का लुत्फ उठा सकते हैं.
इसी तरह ट्रिंकाज में मैसी पाव, चिकेन सैम डांग बैलोटेली, चिकन लाहौरी नेमार जैसे व्यंजनों की बहार है.
इसके मालिक दीपक पुरी कहते हैं, "हमने मैचों को लाइव दिखाने के लिए हॉल में कई टीवी सेट लगवाए हैं ताकि किसी भी दर्शकों को दिक्क़त नहीं हो."
जीत सकते हैं उपहार
द ललित ग्रेट ईस्टर्न के विल्सन रेस्तरां में मैचों के लाइव प्रसारण के दौरान ड्रिंक्स पर विशेष ऑफर दिया जाएगा. वहां दो बीयर बकेट ख़रीदने पर उनके साथ दो मुफ़्त मिलेंगे. यही नहीं, उन पर स्क्रैच कार्ड भी होगा. इससे लोग फ़ुटबॉल से संबंधित उपहार जीत सकते हैं.
पार्क स्ट्रीट स्थित ओएसिस के मालिक प्रताप कहते हैं, "पिछली बार सिर्फ़ ब्राज़ील के डिश देख कर अर्जेंटीना समर्थक नाराज हो गए थे. इसलिए अबकी बार हमने दोनों देशों के प्रमुख व्यंजनों और ड्रिंक्स को मेन्यू में रखा है."
आईटीसी होटल ने फ़ुटबॉल विश्व कप में हिस्सा ले रहे तमाम देशों के कॉकटेल को अपने मेन्यू में रखा है. वहां बने ईडन पेवेलियन में साढ़े नौ बजे वाले मैचों के दौरान पहुंचने वाले लोग बफेट डिनर के साथ जितनी चाहे बीयर पी सकते हैं.
इसी तरह कोशे कशा नामक मशहूर रेस्तरां ने रियो रॉकर, क्रिश्चियानो क्रशर, स्पेनिश आर्मदा और मास्को मैजिक जैसे ड्रिंक्स को मेन्यू में जगह दी है. एस्टर होटल ने गुरुवार को विश्व कप की शुरुआत के मौक़े पर बाई वन गैट वन यानी एक पर एक मुफ़्त योजना चलाई.
मुफ़्त शराब
शुक्रवार को महिला फ़ुटबॉल प्रेमियों को मुफ्त में होटल की ओर से शराब पिलाई जाएगी. होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल ने इस मौक़े पर स्ट्राइकर और फ्री किक नामक दो ख़ास मॉकटेल तैयार किए हैं.
"फ़ुटबॉल थीम पर बनी मिठाइयों की इतनी भारी मांग है कि ऑर्डर पूरा करना मुश्किल हो रहा है."
-सुदीप मल्लिक, दुकान के मालिक
होटलों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लगता है कि महानगर के फ़ुटबॉल प्रेमी अगले एक महीने तक अपना प्रिय भोजन चावल और माछेर झोल भुला कर इन व्यंजनों का ही लुत्फ़ उठाते नजर आएंगे.
विश्व कप के पहले मैच के किक ऑफ़ से पहले ही महानगर में विश्व कप ट्राफी की तर्ज पर बनी मिठाइयां भी छा गई थी. कोलकाता के मशहूर रसगुल्लों की जगह इस मौक़े पर ख़ास तौर पर बनी मिठाइयों ने हथिया ली हैं.
महानगर में लगभग सवा सौ साल पानी दुकान बलराम मल्लिक और राधारमण मल्लिक ने सबसे पहले विश्व कप ट्राफी और विभिन्न देशों के झंडों वाली मिठाइयां बनाई थी. उसके बाद तो मानो होड़ लग गई है.
मिठाइयों की मांग
इन मिठाइयों को ख़रीददार भी काफ़ी मिल रहे हैं. लोग अपने घर खाने और एक-दूसरे को उपहार देने के लिए इनको को ख़रीद रहे हैं.
दुकान के मालिक सुदीप मल्लिक कहते हैं, "फ़ुटबॉल थीम पर बनी मिठाइयों की इतनी भारी मांग है कि ऑर्डर पूरा करना मुश्किल हो रहा है."
विश्व कप ट्राफी की तर्ज पर बनी मिठाई आठ सौ रुपए किलो तक बिक रही है और ये मिठाइयां 20 से 50 रुपए प्रति पीस तक उपलब्ध हैं. ब्राज़ीलियाई सांबा नामक मिठाई 25 रुपए पीस बिक रही है.
इस मौक़े पर कोलकाता का स्वरूप भी बदल गया है. दीवारों पर ब्राज़ीलियाई और अर्जेंटीनी खिलाड़ियों के पोस्टर, बैनर और कटआउट लगे हैं.
कई मोहल्ले ब्राज़ील के साओ पाअलो की शक्ल ले चुके हैं. वहां जाकर कई बार ब्राज़ील पहुंचने का आभास होता है. इसी तरह कई मोहल्ले अर्जेंटीना का हिस्सा होने का आभास दे रहे हैं. इन तैयारियों से साफ़ है कि विश्व कप के दौरान पूरा कोलकाता ब्राज़ील और अर्जेंटीना में बदला रहेगा.
International News inextlive from World News Desk