फीफा स्टेडियम या बीयर के समंदर
ब्राजील के स्टेट लॉ के एकॉर्डिंग स्टेडियम के भीतर बैठकर बीयर पीने पर पाबंदी थी लेकिन फीफा के दवाब में आकर ब्राजील सरकार ने अपने कानुन में यह बदलाव किया है. इसके बाद अब फुटबॉल फैन मैच देखने के साथ ही बीयर भी पी सकते हैं. मैच के दौरान बीयर का सेवन मैच देखने के एक्साइटमेंट को कई गुना तक बढ़ा देता है. इस एक्साइटमेंट के लिए फुटबॉल पूरे मैच के दौरान बीयर में डूबे रहते हैं. लेकिन यह एक्साइटमेंट स्थानीय प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन जाता है जब दो टीमों के प्रशंसकों के बीच झगड़ा हो जाता है. गौरतलब है कि ब्राजील ने फैंस के बीच लड़ाई को रोकने के लिए वर्ष 2003 के मैचों के दौरान शराब पर बैन लगा दिया था. हालांकि विश्व कप के लिये ब्राजील को अपने कानून में बदलाव लाना पड़ा.
कल बिकेगी जमकर बीयर
इन तमाम चिंताओं के बीच ब्राजील और जर्मनी के मैच में जमकर बीयर बिकने की पॉसिबिलिटी है. इसके साथ अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच भी बीयर में सराबोर होने को तैयार है.
कौन सी बीयर है सबसे फेमस
फीफा वर्ल्ड कप के 12 मैदानों में हर मैच में दर्शक अमेरिका में बनी बडवाइजर और लोकल ब्रांड को पीना पसंद कर रहे हैं. हालांकि बडवाइजर पीने वालों का परसेंट लोकल से कहीं ज्यादा होना चाहिए.