एंडवास मल्टीजेट 1.3 लीटर इंजन के साथ आ रही नई पुंटो को इटैलियन डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है जो इसको 4500 आरपीएम पर 90 बीएचपी की टार्क देता है.
Fiat Punto sports features
- फिएट ने इसमें ब्लैक पेंटेड सनरूफ फीचर भी एड किया है जो इसके लुक को और स्टाइलिश और स्पोर्टी बनाता है.
- इसके साथ कार के एक्सटीरियर मिरर को अलग कंट्रास्ट कलर में रखा गया है.
- पुंटो के फ्लोर मैट में लाल रंग की स्टिचिंग का यूज किया गया है. ये कार के इंटिरियर को इंट्रेस्टिंग लुक देती है.
- इसके साथ ही इसके फ्रंट लुक में क्रोम एक्जॉस्ट पाइप का यूज किया है. जो पुरानी पुंटो में नहीं था.
- इसके अलावा कार की फ्रंट सीट में डुअल एयरबैग और अर्ली क्रैश सेंसर फीचर भी एड किए गए हैं.
- फायर से कार को बचाने के लिए फायर प्रिवेंशन सिस्टम को भी ऐड किया है.
- इसके अलावा इसमें अल्ट्रामाडर्न स्पीड सेंसेटिव वॉल्यूम एडजस्टर, एबीएस, आटो एसी, ब्लू एडं मी टेक्नोलॉजी के साथ कई फीचर्स एड किए गए हैं.
- ये नई पुंटो आपको न्यू पर्ल व्हाइट और रेड एक्जॉटिका रेड कलर्स में मिलेगी. यानि आपके पास होंगे दो नए कलर ऑप्शंस. ये नई पुंटो डीजल इंजन में भी अवेलेबल है.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk