कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Swatantrya Veer Savarkar In Oscars: ऑस्कर एंट्री पर 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के मेकर्स ने दी गलत जानकारी। ऑस्कर में नहीं भेजी गई रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'? फिल्म के डायरेक्टर ने किया था झूठा दावा। जी हां, रिसेंटली किरण राव के डायरेक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री हुई है। इसी बीच खबर आई थी कि, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' भी ऑस्कर में भेजी जा रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि इसे ऑस्कर 2025 के लिए सब्मिट किया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

FFI के अध्यक्ष ने बताई असलियत
संदीप सिंह ने जब जानकारी दी कि 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को भी भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 में शामिल किया गया है, तो कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे। इसी बीच अब फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने असलियत बताई है। FFI के मुताबिक, 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की ऑस्कर भेजे जाने की खबर फेक है। इंडिया से सिर्फ 'लापता लेडीज' को ही ऑफिशियली ऑस्कर्स के लिए भेजा गया है। FFI के अध्यक्ष रवि कोटाकारा ने कहा कि, 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर के मेकर्स ने गलत जानकारी दी है। मैं जल्द ही इस पर बयान जारी करूंगा। सिर्फ 'लापता लेडीज' को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk