375 Mille Miglia Spider (1953)
1953 में आई इस कार को इसकी सुपर ब्रूटल और एग्र्रेसिव डिजाइन के कारण आज भी मोस्ट ब्यूटीफुल फेरारी का दर्जा हासिल है.
Estimated Value: $12,000,000
250 GTO Series Two (1964)
बेहद एग्र्रेसिव लुक, लांग फ्रंट, शॉर्ट रियर और एक्सट्रीम सक्सेस ने इस मॉडल को फेरारी की मोस्ट ब्यूटीफुल कारों की कैटेगरी में सेकेंड प्लेस दिलाई है.
Estimated Value: $30,000,000
250 LM Berlinetta (1964)
1965 में 24 घंटे की थका देने वाली ले मैंस रेस को जीतने वाला यह फेरारी का आखिरी मॉडल था. इसीलिए इसे इस मोस्ट ब्यूटीफुल फेरारी की कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रखा गया है.
Estimated Value: $8,000,000
250 Mille Miglia Berlinetta (1953)
अर्ली फिफ्टीज में फेरारी का यह मॉडल क्लासिक 3 लीटर रेस कार के तौर पर बहुत पॉपुलर हुआ था. आज भी इसके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.
Estimated Value: $3,000,000
166 MM Barchetta (1949)
यह मॉडल फेरारी के लैंडमार्क डिजाइंस में से एक माना जाता है. रेड कलर वाली इस कार के आने के बाद ही फेरारी को रेड फेरारी कहा जाने लगा था.
Estimated Value: $5,000,000
206 Dino GT (1968)
फेरारी के इस मॉडल को उसकी बेहतरीन लाइन्स और कव्र्स (घुमाव) के कारण काफी पसंद किया गया.
Estimated Value: $300,000
250 GT SWB Berlinetta (1961)
परफेक्ट और हार्मोनियस स्टाइलिंग ने सिक्सटीज के दौर में फेरारी के इस मॉडल को डिजाइन ऑइकॉन के तौर पर पेश किया था.
Estimated Value: $3-$6 million
Enzo (2003)
फेरारी के फाउंडर एंजो फेरारी के नाम पर 2003 में इस मॉडल को पेश किया गया, जो सुपर एक्जॉटिक और ट्रुली एक्सट्रीम था. इसे गनमेटल ग्र्रे कलर में खूब पसंद किया गया.
Estimated Value: $1,300,000
365 GTB/4 “Daytona” Berlinetta (1968)
आइकॉनिक डिजाइन. ब्रूटल और हैवी, लेकिन सुपरफास्ट. इस मॉडल की यह कुछ बेहद खास बातें थीं. 1967 में फ्लोरिडा के डेटोना बीच में 24 घंटे की रेस में जीत दर्ज करने के बाद एक जर्नलिस्ट ने इस मॉडल को डेटोना निक नेम दिया था.
Estimated Value: $350,000
250 GT Lusso Berlinetta (1963)
1963 में फेरारी ने यह मॉडल लांच किया, जो बेहद एलीगैंट था. इसे महिलाओं ने खासा पसंद किया.
Estimated Value: $500,000
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk