नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली का फिरोजशाह कोटला क्रिकेट मैदान अब दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने मंगलवार को एलान किया कि कोटला मैदान का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा जाएगा। बता दें अरुण जेटली सिर्फ राजनेता ही नहीं दिल्ली क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। कोटला मैदान के कायाकल्प का श्रेय जेटली को ही जाता है। ऐसे में डीडीसीए अरुण जेटली के सम्मान में स्टेडियम का नाम बदल रहा है।
12 सितंबर को होगा नामकरण
दिल्ली के इस विश्व प्रसिद्घ क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण 12 सितंबर को होगा। इसी दिन मैदान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर स्टैंड का उद्घाटन भी किया जाएगा। डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, 'अरुण जेटली दिल्ली के क्रिकेटरों को काफी प्रोत्साहित करते थे। यही वजह है कि यहां से विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और रिषभ पंत जैसे होनहार क्रिेकटर निकले।'
जेटली ने बनाया था स्टेडियम को अाधुनिक
फिरोजशाह कोटला मैदान के आधुनिकीकरण का श्रेय अरुण जेटली को जाता है। जिस वक्त जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे तब उन्होंने कोटला मैदान के सौंदर्यीकरण, माॅर्डन फैसिलिटी और वर्ल्ड क्लाॅस ड्रेसिंग रूम बनवाए थे।
विराट कोहली के नाम पर फिरोजशाह कोटला में बनेगा स्टैंड
टीम इंडिया में दिल्ली की धाक
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने ये भी कहा है, "मुझे यकीन है कि विराट कोहली स्टैंड दिल्ली के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होगा। हम इस बात के लिए भी खुश हैं कि टीम इंडिया में दिल्ली का कप्तान ही नहीं, एक सलामी बल्लेबाज, एक विकेटकीपर और एक लीडिंग तेज गेंदबाज है। भारतीय टीम के साथ-साथ कोच रवि शास्त्री को सम्मानित करना यह डीडीसीए के लिए गर्व का विषय है।" दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का एक गेट टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम से है। भारत के कुछ ही क्रिकेटर हैं, जिनके नाम पर स्टेडियम में गेट या फिर स्टैंड है। हालांकि, विदेशों में कई खिलाड़ियों के नाम पर स्टेडियम हैं, लेकिन भारत में ज्यादातर खिलाड़ियों को नाम पर स्टैंड हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk