1. 'मर्दानी' रानी मुखर्जी
जिसने भी मर्दानी देखी होगी उसे रानी मुखर्जी के तेवर का अंदाजा बखूबी हो गया होगा. ईमानदार पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में रानी इसके पहले नो वन किल्ड जेसिका में भी रानी तेवर में ही नजर आई थीं.
2. 'मैरीकॉम' प्रिंयका चोपड़ा
पांच बार की वर्ल्ड वुमेन बॉक्सिंग चैंपियन और ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट एमसी मैरीकॉम के तेवर को प्रियंका चोपड़ा ने ऑन स्क्रीन बखूबी जिया. डॉन 2 में भी प्रियंका तेवर में ही नजर आई थीं.
3. रेखा: जब 'फूल बने अंगारे'
जिसने भी फूल बने अंगारे देखी होगी वह रेखा के तेवर शायद ही भुला सके. फिल्म में अपने पुलिस इंस्पेक्टर पति की हत्या का बदला लेने का अंदाज उनका अंदाज लोगों के दिल और दिमाग में बस सा गया था. बताते चलें कि उनके पुलिस इंस्पेक्टर पति का किरदार रजनीकांत ने निभाया था.
4. डर्टी पिक्चर में विद्या बालन
डर्टी पिक्चर के बाद भी विद्या बालन के तेवर कम नहीं हुए हैं. पहले कहानी फिर बॉबी जासूस में वह वैसे ही तेवर में दिखी जैसी कि सिल्क स्मिता की जिंदगी को परदे पर उतारने के दौरान.
5. प्रीति जिंटा के रियल तेवर
अभी तक हमने बात की बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के ऑन स्क्रीन तेवरों की लेकिन प्रीति जिंटा उनमें से हैं जो अपने ऑफ स्क्रीन तेवरों के लिए सुर्खियां बटोरती आई हैं. कम ही लोगों को याद होगा कि भरत शाह मामले में जब शाहरुख से लेकर सलमान खान जैसे स्टार अंडरवर्ल्ड के खिलाफ दिए अपने बयानों से पलट गए थे सिर्फ प्रीति जिंटा ही अपने बयान पर कायम रहीं.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk