मासूम बच्ची से डरा पायलट
अमेरिका में यूनाइटेड एयरनलाइंस से ह्यूस्टन से पोर्टलैंड तक सफर कर रही ऑटिज्म पीड़ित बच्ची को अपने परिवार समेत आधे रास्ते में ही उतार दिया गया. दरअसल ऑटिज्म पीड़ित 15 वर्षीय बच्ची जूलियट फॉर्ब्स अपनी मां डोना बीगल के साथ सफर कर रही थी. रास्ते में जूलियट को जोर की भूख लगी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद मां डोना बीगल ने गर्म खाने की मांग की जिसे पूरा नहीं किया जा सका. यूनाइटेड एयरलाइंस की इस फ्लाइट में गर्म खाना सिर्फ फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स के लिए अवेलेबल था. जब डोना ने केबिन क्रू को अपनी बच्ची की समस्या से अवगत कराया तो सपोर्ट स्टाफ ने डोना के लिए खाना उपलब्ध कराया.
फिर विमान से ही उतार दिया
केबिन क्रू द्वारा खाना उपलब्ध कराए जाने के लगभग आधे घंटे बाद विमान के पायलट ने अनाउंस किया कि वह ऑटिज्म पीड़ित बच्ची से परेशान हो रहा है. ऐसे में उसे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी होगी. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बच्ची को उसके परिवार सम्रेत विमान से बाहर कर दिया गया. इस मामले में एयरलांइस ने किसी भी तरह की माफी नहीं मांगी है. ऐसे में बच्ची के परिवार वालों ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि विमान के सपोर्ट स्टाफ को ऐसी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए जिससे वह ऐसे मामलों को संभाल सकें.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk