lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : सीबीआई ने राजधानी के तालकटोरा इलाके में स्थित फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) की बी यूनिट के गोदाम इंचार्ज एसएमए रिजवी को 10,400 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। सीबीआई ने सोमवार को यह ट्रैप अंजाम दिया जिसके बाद आरोपी इंचार्ज को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जा चुका है। दरअसल कैंपवेल रोड निवासी नरेंद्र मिश्रा ने राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत की थी कि उनके दो ट्रकों में पीसीएफ द्वारा खरीदे गये खाद्यान्न की तालकटोरा स्थित एफसीआई गोदाम में उतारने के लिए इंचार्ज एसएमए रिजवी 7500 रुपये रिश्वत मांग रहे है।  

मेरठ के चर्चित रेड लाइट एरिया का हाल, लग्जरी कोठों का किराया 1.20 लाख रुपये तक

अडल्ट सेवाएं देने वाले फेसबुक पेज पर महिला नेताओं की तस्वीरें, शिकायत के बाद हड़कंप

रिश्वत देते ही पास बैठी सीबीआई की टीम ने रिश्वतखोर को दबोचा

रिश्वत की रकम न देने की वजह से दोनों ट्रकें भी गोदाम में फंस गयी है। सीबीआई ने शिकायत की सत्यता का परीक्षण करने के बाद गोदाम इंचार्ज को ट्रैप करने की योजना बनाई। सीबीआई ने नरेंद्र मिश्र को रिश्वत की रकम लेकर भेजा तो गोदाम इंचार्ज ने तीन ट्रकों के एवज में 10,400 रुपये रिश्वत देने की मांग की जिसके बाद नरेंद्र मिश्रा ने जैसे ही उसे रकम दी, पास मुस्तैद सीबीआई की टीम ने गोदाम इंचार्ज को दबोच लिया।

Crime News inextlive from Crime News Desk