सबसे ज्यादा शेयर होती है न्यूज

इस सोशल नेटवर्किंग साइट के मुताबिक फेसबुक में सबसे ज्यादा शेयर होने वाला कंटेंट या तो न्यूज स्टोरीज होती हैं या वे न्यूज से इनफ्लूयेंस होती हैं. हालांकि इस ट्रेंड से लोगों में गलत खबर के फैलने के चांसेज भी रहते हैं. फेसबुक के अनुसार तकरीबन एक बिलियन लोग इस साइट को न्यूज डिस्कवर, एक्सप्लोर और न्यूज मेकिंग ईवेन्ट्स में पार्टिसिपेट करने में लिए करते हैं.

जर्नलिस्ट्स करते हैं अवॉइड

यूजूअली जर्नलिस्ट और न्यूज पब्लिशिंग साइट्स फेसबुक पर अवेलेबल कंटेंट को कोट करने से बचते हैं. इसकी वजह साइट पर अवेलेबल न्यूज कंटेंट के लो क्रेडिबिलिटी होना है. इस प्राब्लम को सॉल्व करने के लिए साइट ने एक ऑफिशियल न्यूज एग्रीगेशन पेज बनाया है. साइट ने इस पेज का नाम न्यूजवायर रखा है.

न्यूज होगी बिलकुल सच्ची

फेसबुक इस पेज पर न्यूज एग्रीगेट करने में रियल जर्नलिस्टों की हेल्प लेगी. साइट के अनुसार पेज पर शेयर होने वाली न्यूज को मेन्युअली चूज किया जाएगा. इस पेज को न्यूज एजेंसीज कोट कर पांएगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk