नासा स्पेस शटल

नासा का स्पेस शटल 7.8 मिलियन पाउंड का है जिसे दो रॉकेट बूस्टर के साथ लॉन्च किया गया था। ये स्पेस शटल ध्वनि की रफ्तार से 1.3 गुना तेज चलता है।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

एचटीवी2

एचटीवी 2 को एडवांसड कॉवेंशनल प्रॉम्पट ग्लोबल स्ट्राइक वैपेन्स प्रोग्राम के तहत डिजाइन किया गया था। इस विमान को एरोहेड शेप में बनाया गया है। यूएस मिलेट्री ने इसे इस तरह तैयार किया है कि दुनिया के किसी भी कोने में ये 1 घंटे के अंदर पहुंच सकता है।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

नासा एक्स 43 ए

ये जहाज नासा के हाईपरसोनिक फ्लाइट रिसर्च प्रोग्राम का हिस्सा था। इसमें सुपरसोनिक रेमजेट इंजन लगा हुआ था। ये जहाज ध्वनि से कई गुना तेज गति से चलता है।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

एक्स 15

ये हाईपरसोनिक रॉकेट एयरक्राफ्ट नासा और यूएस एयरफोर्स का प्रोजेक्ट था। 1960 से 67 के दशक में इस जहाज ने कई रिकॉर्ड बनाये। इसे उड़ाने वाले पायलट का नाम विलियम था।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

एक्स 51ए बेवराइडर

यूएस एयरफोर्स के एक सुपरसोनिक 2013 में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। जहाज ने 230 नॉटिकल मील की दूरी मात्र छह मिनट में तय कर ली। पर पेसिफिक ओसन में ये जहाज क्रैश हो गया।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

लॉकहीड वाईएफ 12

लॉकहीड वाई एफ 12 को प्रोटोटाइप इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट के तौर पर तैयार किया गया था। 3200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये 80000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

एसआर 71

एसआर 71 एयरक्राफ्ट का निकनेम ब्लैक बर्ड है। ये अभी तक का सबसे तेज उड़ान भरने वाला एयरक्राफ्ट है। 85069 की ऊंचाई पर उड़ान भर कर इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

एक्सबी 70 ए वालकैरी

एक्सबी 70 ए वालकैरी को नॉर्थ अमेरिकन एविएशन लॉस एंजलिस डिवीजन में यूएस एयरफोर्स के लिये बनाया था। ये ध्वनि की रफ्तार से तीन गुना तेज चलता है।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

मिग 31

इस एयरक्राफ्ट को लॉन्ग रेंज के लिये तैयार किया गया था। ये टू सीटर फाइटर जेट है। इसकी रफ्तार 3000 किलोमीटर प्रति घंटा है। 1981 में सोवियत यूनियन इसे दुनिया के सामने लाई थी।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

मिग 25

1970 में जब मिग 25 को मिलेट्री में शामिल किया गया था इस दौरान वो सबसे तेज सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट था। इसे मशहूर एयरक्राफ्ट डिजाइनर मिखाइल गुरविच ने डिजाइन किया था।

आसमान में हवा से बातें करने वाले दुनिया के सबसे तेज एयरक्राफ्ट

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk