करियर से प्रोस्टीटयूशन तक

अच्छी नौकरी और बेहतर जिंदगी का सपना दिखाकर मुंबई की 27 साल की फैशन डिजाइनर का दुवई में 25 दिनों तक किया गया गैंग रेप. महिला को प्रोस्टीटयूशन के धंधे में धकेलने की भी भरपूर कोशिश की गई. इस मामले में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुटीक के मालिक अंजलि विनोद कुमार डे उर्फ अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक पीड़िता को मुंबई के खार इलाके में बुटीक चलाने वाली एक महिला ने अच्छी नौकरी का झांसा देकर दुबई ले गई, वहां ले जा कर पीड़िता को प्रोस्टीटयूशन के धंधे में डाल दिया और उसका 25 दिनों तक रेप हुआ. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है. वहीं पीड़िता के वकील का कहना है कि पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है.

कैसे जाल में फसाया

पीड़िता गुडगांव की रियल स्टेट कंपनी में ऐज आ मेनेजर काम करती थी. वो फैशन डिजाइनिंग में भी डिपलोमा होलडर है. फैशन इंडस्ट्री में अपना सक्सेस फुल करियर बनाने के लिए वो मुंबई गयी थी. बुटीक की मालिक अंजलि से वो 13मई को अपने दोस्त के थ्रू मिली थी. अंजलि ने उसे पहली ही मुलाकात में कहा कि उसके बुटीक की एक ब्रांच दुबई में भी है. जहां उसे एक असिस्टेंट मेनेजर की सख्त जरुरत है. अंजलि ने पीडिता को 4लाख रुपये महीना सेलेरी देने का वादा किया जिस ऑफर को पीड़िता ठुकरा नहीं पाई. बुटीक की मालिक ने पीड़िता को वीजा, एयर टिकट और दुबई में होटल में रहने के लिए 10 लाख रुपये दिए.

रूम शराब और डिजाइनर ड्रेसें

1 जून को पीड़िता अंजलि के साथ दुबई के लिए रवाना हो गई. दुबई पहुंचने के बाद अंजलि ने पीड़िता का पास पोर्ट अपने कब्जे में ले लिया और उसे एक अपार्टमेंट में ले गई. वहीं पीड़िता को अपार्टमेंट की 17वीं मंजिल के एक कमरे में बंद कर दिया. 2 जून को अंजलि और उसके साथ आई तीन महिलाओं ने कमरे में शराब और कुछ डिजाइनर ड्रेसें रख दी. उसी शाम कमरे में अंजलि के साथ चार लोग घुसे. अंजलि ने उन्हें अपना दोस्त बताया. वो सभी शराब पीने लगे. शराब पीने के बाद अंजलि ने पीड़िता को उनके साथ संबंध बनाने को कहा. जिसका विरोध करने पर उन सभी ने पीड़िता की पीटाई की और जान से मार देने की धमकी दी. इस सबके बाद एक पुरुष ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.

11 और लोगों ने किया रेप

27 जून तक 11 और लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसका गैंगरेप किया. दुष्कर्म के बाद पीड़िता को उसका पासपोर्ट लौटा दिया गया. 5जुलाई को मुंबई आ जाने के बाद भी पीड़िता सदमें से निकल नहीं पाई है और है अपने वकील के समझाने के बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. हालांकि सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.    

Hindi news from International news desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk