नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने दावा किया था कि भारतीय सलेक्टर्स वर्ल्डकप के दौरान अनुष्का को चाय देते थे। इस पर विराट की पत्नी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी पोस्ट कर सभी दावों को झूठा बताया। इस ममाले में एक दिन शुक्रवार को फारुख ने सफाई दी है। फारुख का कहना है, 'उन्होंने जो बयान दिया था वो एक व्यंग्य था। बेचारी अनुष्का को जबरदस्ती इस मामले में खींचा गया। वह प्यारी लड़की है। विराट कोहली एक बेहतर कप्तान हैं और वहीं रवि शास्त्री काफी अच्छे हैं। इस पूरे मामले को गलत तरीके से देखा गया।'
जानें क्या कहा था फारुख ने
पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने भारतीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि, भारतीय टीम को ऐसे चयनकर्ताओं की जरूरत है जिन्हें क्रिकेट की समझ हो। मगर मौजूदा समय में ऐसा कोई भी नहीं है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फारुख ने कल कहा था, 'हमारे पास इस समय मिकी माउस जैसी सलेक्शन कमेटी है। टीम इंडिया के पास विराट कोहली जैसा कप्तान है जो काफी अच्छा है। मगर सलेक्टर्स कितने क्वाॅलीफाॅयड हैं, यह एक बड़ा सवाल है। पूरी सलेक्शन कमेटी में शामिल सदस्यों ने मिलकर मुश्किल से 10-12 टेस्ट खेले होंगे। वर्ल्डकप के दौरान तो मैं इन सलेक्टर्स को जानता तक नहीं था। तब मैंने कुछ लोगों को टीम इंडिया का ब्लेजर पहने देखा तो मुझे बताया गया कि ये सलेक्टर्स हैं। मुझे याद है कि ये सलेक्टर्स वर्ल्डकप के दौरान अनुष्का शर्मा के लिए चाय लेकर आते थे।' हालांकि फारुख के इस बयान के बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट कर इन बातों का खंडन कर दिया।
अनुष्का ने ऐसे किया था खंडन
अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे नाम से न जाने कितने फर्जी खबरें फैलाई गईं। यहां तक कहा जाने लगा कि मेरी टिकट और यात्रा का खर्च बोर्ड उठाता है, जबकि हकीकत यह है कि मैच से लेकर फ्लाइट की टिकट मैं खुद अपने पैसों से खरीदती हूं। इसके बावजूद मैं चुप रही। मुझसे पूछा गया कि मैं हाई कमीशन में टीम इंडिया की ग्रुप फोटो में क्यों थी, जबकि मुझे इनवाइट किया गया था इसलिए मैं वहां पहुंची थी। बोर्ड ने इसको लेकर क्लियर भी किया था, फिर भी मैं शांत रही। मगर अब जो नई खबर आई है कि वर्ल्डकप के दौरान भारतीय सलेक्टर्स मेरे लिए चाय लेकर आए थे, यह पूरी तरह से बकवास है। मैं वर्ल्डकप का एक मैच देखने जरूर गई थी मगर मैं फैमिली बाॅक्स में बैठी थी न कि सलेक्टर्स बाॅक्स मेंं। अगर आपको सलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़े करने हैं तो आप करिए मगर मेरा नाम बीच में मत घसीटो। किसी को भी ऐसी चीजों में मेरा नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk