सोशल नेटवर्किंग साइट में भी ये अफवाह चारों तरफ देखने को मिलने लगी। इसके बाद जब उनके स्वास्थ्य के विषय में जानने के लिए उनके घर में संपर्क किया गए तो उनके परिवार ने इस खबर को अफवाह बताया।
फरीदा जलाल ने स्वयं को पूरी तरह से दुरुस्त बताया। उन्होंने कहा मैं नहीं जानती ये अफवाह कहां से शुरू हुई। पहले ये जानकर में सिर्फ हंसी लेकिन करीब 30 मिनट तक मेरा फोन लगातार बजता रहा। हर कोई मेरे सेहत के बारे में जानना चाहता था। ये काफी तकलीफदेह था। पता नहीं लोग ऐसी अफवाह क्यों फैलाते हैं।
फरीदा काजोल, शाहरुख खान की मां के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं। फरीद जल्द ही कश्मीरी महिला के किरदार में नजर आएंगी। इमरान खान की फिल्म सरगोशियां में काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। फरीदा जलाल का जन्म 14 मार्च, 1949 को हुआ था।
फरीदा दो सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी फिल्म में काम कर चुकी हैं। फरीदा मशहूर टेलिविजन शो शरारत में जिया की नानी का रोल कर चुकी है। इसके अलावा 1971 में आई फिल्म पारस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरुस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk