मुंबई (मिड-डे)। करियर पर नजर डालें तो साफ हो जाएगा कि उनकी च्वॉइस कितनी शानदार रही है। द स्काई इज पिंक जैसी इंटरेस्टिंग स्क्रिप्ट के बाद वह बॉक्सिंग पर बेस्ड 'तूफान' में नजर आएंगे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस मूवी के लिए उन्होंने खुद को एक बॉक्सर जैसा बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। उनकी ट्रेनिंग उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सर ड्रू नील के साथ मार्च में ही शुरू कर दी थी। अपनी मूवी से उन्होंने एक्शन कोरियोग्राफर डैरेल फोस्टर को भी जोड़ा है, जो विल स्मिथ, एंटोनिया बैंडरस और एडी मर्फी जैसे स्टार्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं।
बारीकियों पर रखी अपनी पूरी नजर
फरहान ने बताया, 'डैरेल 10 साल की उम्र से बॉक्सिंग कर रहे हैं। वह अब 61 साल के हैं पर उन सभी टीनएजर्स से फिट हैं जिन्हें मैंने अभी
तक देखा है। ड्रू से मैंने ऑथेंटिक बॉक्सिंग सीखी पर डैरेल ने उसमें कुछ बदलाव किए ताकि मैं कैमरे के लिए तैयार हो जाड्डं। एग्जाम्पल के
तौर पर, अगर मैं बॉक्सिंग स्टान्स लेते वक्त अपना चेहरा पूरी तरह कवर कर लेता हूं तो ऑडियंस मुझे देख नहीं पाएगी। मैं हाथों को ज्यादा नीचे भी नहीं रख सकता ताकि ऐसा न नजर आए कि मुझे मुक्का पड ̧ने वाला है। डैरेल एक टास्कमास्टर हैं पर वह सबका ख्याल भी रखते हैं।'
प्रियंका चोपड़ा करती थीं फरहान को टॉर्चर!
'बहुत स्पेशल है एक्टिंग का प्रोफेशन'
हो सकता है कि लोगों को लगे कि रनिंग पर बेस्ड भाग मिल्खा भाग जैसी फिजिकली थका देने वाली मूवी करने के बाद वह फिर एक स्पोट्र्स
ड्रामा मूवी नहीं चुनेंगे लेकिन फरहान कहते हैं, 'रनिंग कोई एलियन कॉन्सेप्ट नहीं है। हर कोई भाग सकता है, कोई तेज तो कोई धीमे। आपको इसकी जनरल नॉलेज होती है। हालांकि, बॉक्सिंग मुझे शुरू से सीखनी पड़ी क्योंकि मैंने यह कभी नहीं ट्राई की थी। मैं अब इसका हर पल एंज्वाॅय कर रहा हूं। मुझे मूवीज की यही चीज पसंद है, यहां एक्टर्स को वे चीजें सीखने को मिलती हैं जो वे अपनी जिंदगी में शायद कभी न करते। यह प्रोफेशन बहुत स्पेशल है।'
sonia.lulla@mid-day.com
बॉक्सिंग रिंग में नजर आई 'तूफान' की पहली झलक, अगले साल 2 अक्टूबर को होगी रिलीज
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk