गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
सोशल मीडिया पर इस साइट ने काफी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको कहां पर बनाया गया था। आपको बता दें कि 2004 में इसे हार्वर्ड यूनीवर्सिटी के डोर्म रूम में चंद दोस्तों ने मिलकर क्रिएट किया था। इन दोस्तों में पहला नाम था मार्क जुकरबर्ग, दूसरे थे डस्टिन मॉस्कोविट्ज, तीसरे थे एडुआर्डो सावेरिन और चौथे थे क्रिस ह्यूज।


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Facebook मार्क जुकरबर्ग की पहली साइट नहीं थी। 2003 में इन्होंने Facemash नाम की साइट भी बनाई थी। इसमें इन्होंने 'hot or not' फॉरमेट में हार्वर्ड के स्टूडेंट्स की तस्वीरों को दिखाया था। हालांकि ये साइट लोगों के सामने नहीं आई।


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
Facebook का लोगो नीले रंग का है। क्या आप जवाब दे सकते हैं कि क्यों। दरअसल बताया जाता है कि Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंडनेस है। ऐसे में नीला वो रंग है जिसे वो आसानी से देख सकते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने Facebook के लोगो का कलर भी नीला ही रखा है।

पढ़ें इसे भी : 10 साल का हुआ स्टीव जॉब्स का सपना 'एप्पल आईफोन', जानिए वक्त के साथ कैसे बदला


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
2004 में $500,000 का कैश मिलने के बाद जुकरबर्ग ने यूनीवर्सिटी से निकलकर कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में Facebook HQ को शुरू किया।


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
उसके बाद धीरे-धीरे बचत के रूप में Facebook से मिलने वाली आमदनी बढ़ने लगी। 2005 में कंपनी से $12.7 लाख मिले तो 2006 में यही आमदनी बढ़कर $27.5 लाख हो गई।

पढ़ें इसे भी : अगर किसी मोबाइल फोन में नहीं है ये फीचर तो 28 फरवरी के बाद नहीं हो सकेगा आयात

गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
thefacebook.com को लाइव करने के छह दिन में ही साइट पर 650 यूजर्स इकट्ठा हो गए। वहीं लॉन्च करने के नौ महीने बाद साइट को करीब दस लाख एक्टिव यूजर्स मिले। इसके बाद करीब एक साल पूरे होने पर इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए जुकरबर्ग ने इसका नाम बदलकर Facebook.com कर दिया। 


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
2007 में इसके होम पेज को रीडिजाइन किया गया। उसके पहले Facebook के फ्रंट पेज पर एक आदमी का ब्लर फेस दिखाया गया। इसको 'Facebook guy' के नाम से जाना गया। बात में लोगों को मालूम पड़ा कि वो एक्टर अल पचीनो का चेहरा था।

पढ़ें इसे भी : ऑनलाइन सिक्योरिटी! प्रोफेशनल हैकर से जानिए पैसा सुरक्षित रखने के तरीके


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
Facebook को अपना ब्रांड बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आपको बता दें कि इस समय Facebook से जुड़े करीब 1900 डोमेन मौजूद हैं। जैसे FB.Com, IHateTheFacebookLikeButton.com समेत कई और।


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
आपको ये जानकर भी ताज्जुब होगा कि जहां अन्य टेक कंपनीज हैकर्स से नफरत करती हैं, वहीं Facebook इनका स्वागत करता है। दरअसल कंपनी यूजर्स को बग्स को पकड़ने को लेकर प्रोत्साहित करती है। इसके लिए कंपनी की ओर से कई यूजर्स को रिवॉर्ड भी दिए जा चुके हैं।


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
हैकर्स का स्वागत करने की बात का सबसे बड़ा उदाहरण भी दिया जा सकता है। वो ये कि एक बार 2005 में यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट क्रिस पटनम ने Facebook पर एक वायरस के जरिए अटैक किया। इस वायरस ने इसी की तरह दिखने वाला एक कॉम्पटीटर पेज MySpace तैयार कर दिया। इसके बारे में मालूम पड़ने पर Facebook के को-फाउंडर ने हैकर के खिलाफ कोई एक्शन लेने के बजाए उसे बुलाकर Facebook में बतौर इंजीनियर काम करने का ऑफर दिया।   


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
साइट पर आपको अपने किसी भी जानने वाले को ब्लॉक करने की सुविधा है, लेकिन आप कुछ भी करके मार्कजुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते।


गौर करिए...अपने प्‍यारे facebook के बारे में क्‍या ये सब भी जानते हैं आप
ब्लूमबर्ग के दिए आंकड़ों पर गौर करें तो सिर्फ 31 साल की उम्र में जुकरबर्ग दुनिया के छठे सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk