अमिताभ ने कही फॉलोवर्स बढा़ने की बात
कानपुर। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से अपने फॉलोवर्स बढा़ने के लिए एक ट्विट लिखा 'अरे यार ट्विटर जी... अब तो हमारे नंबर्स बढी़ दीजिए। कब से इतना कुछ कर रहे हैं...कुछ और करना हो नंबर बढा़ने के लिए तो बताइए।' अमिताब बच्चने ने ये ट्विट करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने सफेद शर्ट पहनी हौ और सफेद शॉल ओढे़ हुए हैं। तस्वीर में अमिताभ नजरे झुकाए हाथ जोडे़ खडे़ हों जैसे ट्विटर से आग्रह कर रहे हों की अब तो फॉलोवर्स बढा़ ही दो। अमिताभ बच्चन के इस ट्विट पर कई कमेंट्स आए जिनमें लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल कर दिया है और उन्हें ट्विटर पर फॉलोवर्स बढा़ने के कई तरीके बता डाले।
T 2795 - Arre yaar Twitter ji .. yaar ab toh hamare numbers badha do .. kab se itna kuch dal rahe hain .. kuch aur karna ho, number badhane ke liye to bolo🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 .. TJKBM !!! pic.twitter.com/V5L4AMJNGq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 4 May 2018
फैंस ने फॉलोवर्स बढा़ने के दिए ट्रिक्स
अमिताभ को फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए किसी ने अनफॉलो करने की बात कही तो किसी ने ट्विटर पर फॉलोवर्स बढा़ने के ट्रिक्स बताए। एक फैन ने रीट्विट कर लिखा 'राहुल गांधी को फॉलो करना और सपोर्ट करना शुरू कर दो, नई जेनेरेशन आपको फॉलो करने लगेगी।' एक ट्विटर यूजर ने लिखा 'टैक्स भर के देखिए, शायद आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएं।' एक यूजर ने पोस्ट किया 'सर एक फॉलोवर कम हो गया आपका, मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं।' एक और फैन ने लिखा 'शाहरुख खान के ज्यादा फॉलोवर्स हैं इसलिए आपको जलन हो रही है, शर्म आनी चाहिए।' एक यूजर ने कंमेंट किया 'सारे दाने चिडि़या खा गई, लगता है नंबर बढा़ने वाली मशीन गड़बडा़ गई।' इन सभी ट्विट्स पर बिग बी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया पर वो फॉलोवर्स बढा़ने की बात पर ट्रोल जरूर हो गए।
Tax bhar ke dekhiye, shayad badh jaaye
— ßαßu ßhαïψα (@Shahrcasm) 4 May 2018
102 नॉट आउट ओपनिंग डे कलेक्शनSuch jealousy because @iamsrk has more followers? Shameless! pic.twitter.com/ldqlEBmJ6k
— Rofl Republic (@i_theindian) 5 May 2018
अमिताभ बच्चन की फिल्म 102 नॉट आउट 4 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर भी हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के पिता के किरदार में हैं जो 102 साल बूढा़ है। बात दें की फिल्म का रिलीज डे कलेक्शन सिर्फ 3.52 करोड़ रुपये ही रहा। कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ बडे़ पर्दे पर लगभग 27 साल बाद नजर आए हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा साल तक जी कर दुनिया के सबसे बूढे़ आदमी का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। फिल्म में एआर रहमान के साथ सलीम, सुलेमान ने म्यूजिक दिया है। फिलहाल आने वाला हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बताएगा की फिल्म सिनेमाघरों पर क्या रंग जमा पाई।
sare daane chiriye kha gaie, lagta hai no badhane wali macien gadbda gaie.
— Raju ss (@Rajuss15811636) 6 May 2018
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर अभी भी है लोगों की फर्स्ट च्वाइस, जानें '102 नॉट आउट' और 'ओमर्टा' की ओपनिंग कमाई
Movie Review : बाप बेटे की नोंक-झोंक है 102 नॉट आउट, देखने से पहले पढ़ें ये रिव्यू
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk