वोट डालने के लिए निकलने से पहले कई पार्टीज के पालिटिकल लीडर्स ने जनता से वोट जरूर डालने की अपील की. लीडर्स ने ट्वीटर पर लोगों से खुल कर वोट करने की रिक्वेस्ट की. इन लीडर्स ने अपने और अपनी पार्टी के लिए तो वोट मांगे ही साथ में यही कहा कि वोट डालने से चुके नहीं.
अजय माकन ने वोट देने की अपील तो नहीं की पर उन्होंने बीजेपी का रिर्पोट कार्ड दिखाया.
'There’s Lots Of Sizzle,But Where Is The Steak?' Read Dismal Ratings-BJP Govt. 4.1/10 #Fail https://t.co/Zyzy0Uq5BJ pic.twitter.com/115noisazJ
— Ajay Maken (@ajaymaken) December 15, 2014
वहीं बीजेपी की नूपुर शर्मा ने दिल्लीवालों से दिल्ली की खातिर वोट मांगी.
Voted for Delhi , Voted for New Delhi, Voted for Change, Voted for a Stable Government ! Did You? #DelhiElections pic.twitter.com/ZsZCPYyRMj
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) February 7, 2015
बीजेपी की सीएम कैंडीडेट किरण बेदी ने कहा कि उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी कर दी हे अब वोट देकर दिल्लीवाले अपनी ड्यूटी करें.
With parents, family, and people's blessings I have done my duty...now its your turn to vote for Safe+ Delhi pic.twitter.com/Z6WvNYFqCK
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 7, 2015
आम आदमी पार्टी के सुपर लीडर अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ईश्वर पर विश्वास करके सच्चे दिल से वोट डालने की अपील की.
सब लोग नहा धोकर अपने अपने ईश को याद करके वोट डालने ज़रूर जाना :) आपकी अवश्य जीत होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
तो ट्वीटर पर चुनाव से पहले वोट डालने का हल्लर बना रहा है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk