इरफान पठान और यूसुफ पठान
इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों 2008 में टी20 वर्ल्डकप विनिंग इंडियन टीम का हिस्सा थे। इसके बाद यूसुफ 2015 में 50 ओवर फॉर्मेट पर खेलने वाले वर्ल्डकप विनिंग टीम में भी शामिल थे। वहीं इरफान इंडियन टीम के सबसे तेज गेंदबाज थे।
मार्क और स्टीव वॉ
मार्क और स्टीव वॉ दोनों 1990 और 2000 के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा दोनों 1999 में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड-कप विनिंग कैंपेन का भी हिस्सा थे।
एंडी और ग्रांट फ्लावर
1990 में एंडी और ग्रांट ने मिलकर जिम्बाब्वे टीम की बैटिंग को बखूबी संभाला था। अपने टेस्ट कॅरियर की मदद से एंडी ने जिम्बाबवे के नाम ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने जैसे कई रिकॉर्ड दर्ज कराए। 1997 में एक टेस्ट मैच की दोनों इनिंग्स में सेंचुरी बनाकर ग्रांट ऐसा करने वाले पहले जिम्बाबवियन बन गए।
कामरान, उमर और अदनान अकमल
पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान, उमर और अदनान तीनों भाई हैं। इनमें से कामरान सबसे बड़े और उमर सबसे छोटे भाई हैं।
ब्रायन लारा और ड्वेन ब्रावो
वेस्ट इंडीज के बेहतरीन क्रिकेटर ब्रायन लारा और मैवरिक के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो दोनों कजिन हैं। इनमें से ब्रायन अभी भी टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ऊंची इंडिवीजुअल इनिंग्स के रिकॉर्ड को कायम रखे हैं।
वसीम और रामीज राजा
पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम और रामीज राजा दोनों रिश्ते में भाई हैं। इनमें से वसीम मिडिल ऑर्डर के लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हुआ करते थे। 2006 में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं रामीज 1997 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद जाने-माने कमेंटेटर बन गए।
सेरेना और वीनस विलियम्स (टेनिस)
सेरेना और वीनस दोनों वुमेन सिंगल्स की नंबर वन प्लेयर्स हैं। दोनों को छोटी ही उम्र से अपने पेरेंट्स से बेहद अच्छी गाइडेंस मिली। कुल मिलाकर दोनों के माता-पिता ही बेहद कम से इनके कोच रहे हैं। इनमें से सेरेना ने 22 ग्रांड स्लैम सिंगल्स के टाइटिल्स जीते हैं और वीनस ने 7 बार ग्रांड स्लैम चैम्पियनशिप जीती है।
राल्फ और माइकल शूमाकर (फॉर्मुला वन)
राल्फ और माइकल दोनों ने फॉर्मुला वन रेस जीती थी। अभी तक कोई और भाई या बहन का जोड़ा इनकी जैसी कामयाबी की ऊंचाई को नहीं छू सका हैं। इनमें से माइकल ने सेवेन फॉर्मुला वन ड्राइवर की वर्ल्ड चैम्पियनशिप को भी जीता था।
बॉब और माइक ब्रायन (टेनिस)
बॉब और माइक ब्रायन ने कई ग्रांड स्लैम्स और 2012 लंदन ओलम्पिक गेम्स में गोल्ड मैडल भी जीते हैं।
फ्रैंक और एंडी श्लेक (साइक्लिंग)
फ्रैंक (बाएं) लक्जमबर्ग रोड रेस नेशनल चैम्पियनशिप के पांच बार विनर रह चुके हैं। वहीं एंडी (दाएं) ने 2010 में टूर डी फ्रांस जीता था।
Sports News inextlive from Sports News Desk