कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Raina Indian Restaurant : कपिलदेव, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान के नक्शेकदम पर चलते हुए फेमस इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी हॉलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में एक नया रेस्टाेरेंट खोला है। रेस्टाेरेंट का नाम रैना एसआर है। खुद सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपने नए वेंचर का फोटो के साथ एनाउंस किया है। उन्होंने कहा कि रैना इंडियन रेस्टोरेंट एम्स्टर्डम में सबसे अच्छा भारतीय भोजन लाएगा। इसके साथ ही लिखा कि मैं एम्स्टर्डम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट की स्टार्टिंग करते हुए बेहद खुश हूं। सुरेश रैना ने यह भी कहा कि 'उत्तर भारत के मसालों से लेकर दक्षिण भारत की सुगंधित करी तक, रैना इंडियन रेस्टोरेंट मेरे लिए बेहद स्पेशल है।
raina indian restaurant : सुरेश रैना ने एम्स्टर्डम में खाेला रेस्टोरेंट,शेयर की पिक्चर्स

परफेक्ट रेस्टोरेंट खोलने का फैसला किया
सुरेश रैना ने स्वादिष्ट व्यंजनों की दावत देने के इरादे से पाक कला की दुनिया में प्रवेश किया है। वह खुद खाने के शौकीन हैं और दुनिया भर के बेहतरीन व्यंजनों का स्वाद लेना पसंद करते हैं। इसके चलते ही उन्हें एक रेस्टोरेंट का आइडिया आया। क्रिकेट की वजह से उन्हें दुनिया भर में खूब घूमने का मौका मिला व उनका नए फूड डिशेज से सामना हुआ है। इस अनुभव से उन्होंने अपना खुद का परफेक्ट रेस्टोरेंट खोलने का फैसला किया। बतादें कि इन दिनों फिलहाल सुरेश रैना क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वहीं सुरेश रैना से पहले विराट कोहली वन8 कम्यून नाम व जहीर खान पुणे में डाइन फाइन के मालिक हैं। इनके अलावा रविंद्र जडेजा, कपिल देव व सचिन तेंदुलकर भी रेस्टोरेंट खोल चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk