संजीव कुमार:

बॉलीवुड अभिनेता संजीव कुमार और देवेन वर्मा फिल्म 'अंगूर' में डबल रोल में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म दो जुड़वा लोगो की कहानी को बयां करती है. कॉमेडी से भरी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.

नीतू सिंह:

डबल रोल निभाने में अभिनेत्री नीतू सिंह का नाम भी शामिल हैं. हालांकि वह जब काफी छोटी थी तब उन्होंने यह ट्रिपिकल रोल अदा किया था. नीतू सिंह फिल्म 'दो कलियां' में दो-दो किरदार निभाते हुए नजर आई थीं. इसमें दो खूबसूरत बच्चियों के रोल में थी.

हेमा मालिनी:

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने फिल्म 'सीता और गीता'दोहरी भूमिका में रहीं. जिससे सीता सीधी-साधी तो गीता काफी तेज-तर्रार के रोल में रही. सबसे खास बात तो यह रही इस भूमिका के बाद से कुछ दिन तक इन हेमा को इन्ही नामों से बुलाया जाने लगा.

श्रीदेवी:

मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी फिल्म चालबाज में डबल दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म में रोल की जबर्दस्त रोल की वजह से काफी चर्चा में रहीं.

सलमान खान:

बॉलीवुड में दबंग खान कहे जाने वाले अभिनेता सलमान खान ने भी फिल्म जुउ़वा में डबल रोल निभा चुके हैं. इस फिल्म में वह एक टपोरी राजा और एक फेमस म्यूजिशियन प्रेम के रोल में नजर आए थे.

शाहरुख खान:

बॉलीवुड के किंग खान अभिनेता शाहरुख खान भी डबल रोल वाले एक्टर्स के ग्राफ में शामिल हैं. जी हां उन्होंने फिल्म 'डुप्लिकेट' के डबल भूमिका निभाई. इसमें एक भूमिका में वह सेफ और दूसरे में एक क्रिमिनल के रोल मे रहे. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

काजोल:

अभिनेत्री काजोल ने भी फिल्म दुश्मन में दोहरी भूमिका निभाई है. इसमें उन्होंने सोनिया और नैना दो जुड़वा बहनों का किरदार में अपना जलवा बिखेरा.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें'तनु वेड्स मनु रिन्टर्स' में डबल रोल में नजर आई कंगना से पहले ये स्टार्स भी मचा चुके डबल धमाल...

अर्जुन कपूर:

फिल्म औरंगजेब में अभिनेता अर्जुन कपूर भी दोहरी भूमिकाओं में नजर आए. यह 1978 में बनी फिल्म त्रिशूल का रीमेक थी. इसमे अर्जुन एक क्रिमिनल और पुलिस इंफार्मर की भूमिका में रहे.

देव आनंद:

फिल्म हम दोनों में अभिनेता देव आनंद ने अपने अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया.

माधुरी दीक्षित:

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने फिल्म संगीता में डबल रोल प्ले किया है. इस फिल्म से माधुरी को काफी सराहना मिली थी.

राजेश खन्ना:

मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना ने फिल्म आराधना में दोहरी भूमिका निभाई है. इस फिल्म में राजेश ने एयरफोस आफिसर की भूमिका में पिता और पुत्र दोनों का रोल प्ले किया.

अमिताभ बच्चन:

फिल्म सत्ते पे सत्ता में अभिनेता अमिताभ बच्च्न ने भी दोहरी भूमिका निभाई है. कहा जाता है कि इस फिल्म से ही उनका करियर ऊपर उठा था. इस फिल्म में एक किरदार में वह अपने साथ भाईयों में सबसे बड़े रवि की भूमिका में रहे. वहीं दूसरी भूमिका में वह एक क्रिमिनल बाबू राव की भूमिका मे दिखे.

गोविंदा:

अभिनेता गोविंदा ने फिल्म आंखे में दोहरी भूमिका निभाई है.फिल्म मेकर डेविड धवन की फिल्म में एक में वह बिगडै़ल और एक में ठेठ गांव के लड़के की भूमिका निभाई.इस फिल्म गोविंदा की परफार्मेंस काफी चर्चा में रही.

कादर खान:

हमेशा से ही अपने अलग अंदाज वाले किरदारो को लेकर पहचाने वाले अभिनेता कादर खान भी फिल्म हूमा में दोहरी भूमिका निभा चुके हैं. इस फिल्म की वजह से वह काफी चर्चा में रहे थे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk