साइना वेइबो (ट्विटर) पर पोस्ट

मृतक युवती की बड़ी बहन मा आइलुन ने साइना वेइबो (चीन में ट्विटर जैसी माइक्रा ब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग साइट) ने एक पोस्ट करके यह आरोप लगाया है. जब उनकी बहन एक कॉल उठाकर जवाब देने की कोशिश कर रही थी तभी यह दुर्घटना हुई थी. उस समय आईफोन चार्जिंग में लगा हुआ था.

वायरल हो गई पोस्ट

उन्होंने लिखा है कि एप्पल इंक को इस संबंध में सफाई पेश करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने और लोगों से भी चार्जिंग के दौरान आईफोन यूज नहीं करने की भी अपील की है. उनका यह पोस्ट साइना वेइबो पर वायरल हो चुका है. लोग ज्यादा से ज्यादा इसे फावर्ड कर रहे हैं ताकि लोग चार्जिंग के टाइम आईफोन का यूज न करें.

करंट लगने का दावा

मा के पिता मा ग्वांगघुई ने कहा कि फोन पर बात करते टाइम उनकी बेटी को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि मा के शरीर में करंट लगने के लक्षण साफ दिख रहे थे. इधर मा की बहन को उम्मीद है कि एप्पल उन्हें न्याय देगी.

एप्पल ने जताया खेद

इधर एप्पल ने एक बयान जारी करके कहा कि उन्हें इस एक्सिडेंट का बेहद अफसोस है. मृतक युवती और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कंपनी ने शोक जताया है. बयान में यह भी कहा गया है कि कंपनी इस मामले की जांच करेगी और किसी भी इन्वेस्टिगेशन में पूरा सहयोग करेगी. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

International News inextlive from World News Desk