फेसबुक पर खर्च किए गए समय का मिलेगा वीकली हिसाब-किताब, साथ ही करेगा अलर्ट
सैन फ्रांसिस्को (आइएएनएस)। फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो सोशल मीडिया पर बिताए गए एक एक पल का पूरा किसाब किताब रखेगा और हफ्ते के हफ्ते आपको हिसाब भी देगा। फेसबुक ने सबसे पहले टेकक्रंच को इस नए आने वाले फीचर के बारे में बताया है। जिसका नाम है Your Time On Facebook। अगर आप तय सीमा से ज्यादा फेसबुक इस्तेमाल करने करते हैं तो यह प्रोग्राम आपको अलर्ट भी कर देगा।
यूजर्स FB पर बिताए जाने वाले समय को फिक्स भी कर सकते हैं!
यूजर इसका इस्तेमाल कर प्रतिदिन कितना समय फेसबुक को देना चाहते हैं यह निर्धारित कर सकते हैं। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, 'यह नया फीचर यूजर को रोजाना फेसबुक के घंटे तय करने में मदद करेगा। हम हमेशा इसी कोशिश में लगे रहते हैं कि लोगों का समय फेसबुक पर अच्छी तरह बीते।' फेसबुक से पहले मोबाइल फोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी ऐपल और सर्च इंजन गूगल ने भी स्मार्ट फोन और कंप्यूटर इस्तेमाल करने वालों के लिए एक ऐेसा ही फीचर लांच किया था ताकि यूजर्स को यह पता रहे कि वो अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर हर दिन कितना समय बिता रहे हैं।
स्मार्टफोन के लिए आ गया एसी! जो फोन की कूलिंग के साथ बढ़ाता है उसकी बैट्री लाइफ
अब पहले से रिकॉर्ड वीडियो भी YouTube पर कर सकेंगे लाइव स्ट्रीम, जानिए यह कैसे होगा?
Technology News inextlive from Technology News Desk