'Facebook Lite' एंड्रायड एप
सोमवार को फेसबुक ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि, उनकी कंपनी एक लाइट वर्जन वाले एप पर काम कर रही है. कंपनी का यह 'Facebook Lite' एप खासतौर पर स्लो इंटरनेट कनेक्शन वाले एरियाज के लिये तैयार किया गया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, 'हमारा टारगेट ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अट्रैक्ट करने का है. इसके चलते कंपनी ने बहुत ही लाइट वर्जन का एप मार्केट में उतारने का प्लॉन बनाया है. यह एप 2जी कनेक्शन वाले यूजर्स को काफी सहूलियत प्रदान करेगा. यह एप इतना हल्का है कि इसके लिये इंटरनेट की हाई क्वॉलिटी की जरूरत नहीं होगी.

फेसबुक का और बढ़ेगा नेटवर्क
एक्सपर्ट की मानें, तो कंपनी का यह डिसीजन सीधेतौर पर यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिये किया गया है. कंपनी अपनी वेबसाइट को दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क बनाना चाहती है. आपको बता दें कि फेसबुक के अभी तक करीब 1 बिलियन यूजर्स एक्टिव हैं. अब ऐसे में फेसबुक अपने मार्केट को और बढ़ाकर सबसे टॉप पर पहुंचना चाहता है. फिलहाल कंपनी का यह वर्जन एंड्रायड यूजर्स के लिये तैयार किया गया है.

एशिया और अफ्रीका में आयेगा एप
सोर्सेज के मुताबिक, कंपनी अपने इस लाइट वर्जन एप को एशिया और अफ्रीका जैसे बड़े मार्केट में उतारना चाहता है. बताया जा रहा कि, यह सबसे पहले बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, सूडान, वियतनाम और जिम्बाब्वे जैसे देशों में लॉन्च होगा. इन देशों में हाई-स्पीड इंटरनेट को लेकर काफी दिक्कतें रहती हैं. अब ऐसे में यहां के यूजर्स 3जी सर्विस से दूर रहते हैं, जिसके कारण इंटरनेट काफी स्लो चलता है. फिलहाल फेसबुक ने अपने यूजर्स की दिक्कतों को समझते हुये इसका लाइट वर्जन एप अनवील कर दिया है, जो इस हफ्ते के आखिरी तक आ जायेगा. 

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk